Hindi

कड़कती ठंड में लगेंगी गुलाब-सी कली! चुनें ट्रेंडी 7 चेक वाले Suit

Hindi

पर्पल हाफ स्लीव सूट

एक्ट्रेस दिया मिर्जा एक इवेंट के दौरान पिंक और ब्राउन चेक सूट में नजर आईं। सूट की हाफ स्लीव लूज हैं और चेक में शिमरी वर्क लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

नायरा कट चेक सूट

मैरून चेक सूट आप कॉलेज से लेकर ऑफिस तक के लिए पसंद कर सकती हैं। नायरा कट सूट के साथ मैचिंग पैंट पहन अपने लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर चेक सूट

सर्दियों में गर्माहट चाहिए तो आप कॉटन फैब्रिक के सूट पहन सकती हैं। सूट में डबल लेयर चेक का डिजाइन शामिल किया गया। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्मॉल बिग चेक कॉलर सूट

रेड एंड व्हाइट में छोटे और बड़े चेक सूट दिखने में काफी फैशनेबल लग रहे हैं। सूट के दोनों साइड में जेब भी हैं जो आपको काफी सुविधाजनक लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

3/4 स्लीव चेक ब्लू सूट

चेक वाले सूट आपको कंट्रास्ट कलर में आसानी से मिल जाएंगे। रॉयल लुक के लिए ब्लू और व्हाइट सूट को पैंट के साथ कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली चेक सूट

ग्रीन और रेड कलर चेक में अनारकली सूट दिखने में सोबर लुक देते हैं। आप चेक अनारकली सूट को ठंड में जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

रजवाड़ी-पोल्की भी लगेगी फीकी, शादियों में पहने Kundan Bangles Design!

हाई नेक सूट में लगेंगी क्लासिक, ऑफिस के लिए 8 डिजाइन हैं परफेक्ट

नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत, घर में लगाएं ये 5 खुशबूदार पौधे!

शादियों में सबसे ज्यादा चमकेंगी आप, जब पहनेंगी Hina Khan से हसीन सूट!