लाल साड़ी के बढ़ जायेंगे ठाठ, बस पहन लें 8 Contrast Blouse
Other Lifestyle Dec 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:PINTEREST
Hindi
रेड साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज
रेड साड़ी सुहागिन महिलाओं की शान होती है। आप भी रेड साड़ी संग मैचिंग ब्लाउज पहनती हैं तो अब लुक बदलने का वक्त आ गया है। ऐसे मे यहां देखे रेड ब्लाउज के कंट्रास्ट ब्लाउज कलेक्शन !
Image credits: PINTEREST
Hindi
खूब जंचेगा ग्रीन कलर ब्लाउज
रेड साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए आप इसे डार्क या फिर ऑलिव ग्रीन ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत फंकी लुक देता है। कोशिश करें इस रंग के ब्लाउज थोड़े हैवी हो।
Image credits: PINTEREST
Hindi
गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
गोल्डन ब्लाउज रेड कलर के साथ जानदार लगेगा। आप एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क में इसे खरीद सकती हैं। पार्टी लुक के लिए ये बेस्ट है। रेडीमेड गोल्डन कलर में ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पीला ब्लाउज देगा खास चमक
रेड साड़ी के साथ कंट्रास्ट में पीला रंग का ब्लाउज भी पहना जा सकता है। ये बहुत क्लासी लुक देता है। बाजार में स्टिच और रेडीमेड इस तरह के कई ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ब्लैक ब्लाउज डिजाइन
रेड कलर संग ब्लैक ब्लाउज खूब फबता है। काला रंग कॉमन होता है। वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-700 रु तक ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
रेड संग ब्लू ब्लाउज
रेड और ब्लू का कॉम्बिनेशन शानदार लुक देता है। मैचिंग ब्लाउज नहीं है तो आप इससे भी काम चला सकती है। आप साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए हैवी वर्क की बजाय वी नेक पर इसे सिलवाएं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
सिल्वर ब्लाउज डिजाइन
रेड साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए आप सिल्वर ब्लाउज पहनें। ये ब्रालेट पैर्टन पर ज्यादा प्यारे लगेंगे। बाजार में 500 रु तक एक से बढ़कर एक शानदार सिल्वर ब्लाउज मिल जायेंगे।