Hindi

New Year 2025 में बीवी को करें खुश, गिफ्ट दें 3GM की नई Gold Chain

Hindi

फ्लोवर स्टड गोल्ड चेन

हर आउटफिट के साथ पहनने के लिए इस तरह की फ्लोवर स्टड गोल्ड चेन परफेक्ट चॉइस है। इसे आप आसानी से 3 ग्राम वेट में ले सकती हैं। ये साड़ी व लहंगे पर हमेशा जचेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फिटिंग पैटर्न गोल्ड चैन

गोल्ड चेन का ये काफी यूनिक डिजाइन है। सोना जो सस्ता हुआ है तो आपको इस तरह के डिजाइन को जरूर देखना चाहिए। ऐसी फिटिंग पैटर्न गोल्ड चैन आपके बीवी के गले की शोभा बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन स्टड लॉक गोल्ड चेन

गोल्ड चेन के साथ अगर डायमंड या स्टोन जोड़ना हो तो ऐसे स्टाइलिश लुक को ट्राई करें। अक्सर महिलाएं अपनी बेटी के लिए ऐसे चेन खरीदती हैं। आप भी पत्नी के लिए इसे खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तीदार टैसल्स गोल्ड चेन

पत्तीदार टैसल्स की चेन का डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। अगर आप नए साल 2025 पर सोने की चेन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस डिजाइन को देख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल ऐंठन वाली चेन

ऐंठन वाली गोल्ड चेन महिलाओं की पहली पसंद होती है। इस तरह की चेन का डिजाइन रेगुलर वियर के लिए सबसे बेस्ट है। आप इसे भी गिफ्टिंग लिस्ट ऑप्सन में रख सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर वाली गोल्ड चेन

गोल्ड की लेयर वाली चेन भी स्टाइलिंग करने के लिए सबसे बेस्ट है। इस तरह की चेन में आपको 2 से 3 लेयर के डिजाइन मिल जाएंगे। उसी के हिसाब से वजन भी बढ़ता जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मटर मोती गोल्ड चेन

मटर मोती वाले सोने की चेन दिखने में हल्की और हैवी लुक देती है। ऐसा डिजाइन आपकी बीवी को खूब पसंद आएगा। आपको ये पैटर्न जरूर आजमाना चाहिए। 

Image credits: Pinterest

सर्दियों में दिखेंगी ज्यादा ग्लैमरस! यूज करें 6 Lipstick शेड

चुनरी पकड़ पीछे चले आएंगे एक्स हस्बैंड, पहनें समांथा से ट्रेंडी लहंगे

लाल साड़ी के बढ़ जायेंगे ठाठ, बस पहन लें 8 Contrast Blouse

₹500 वाली Simple प्रिंटेड साड़ियां, देने-लेने के लिए हैं सबसे बेस्ट