फिटिंग टाइट संग फैशन ब्राइट, Silk Saree संग पहनें फैंसी Blouse Design
Other Lifestyle Dec 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
डीप स्वीटहार्ट नेक स्टडेड ब्लाउज
आप डीप नेकलाइन वाले इस तरह के फैंस ब्लाउज ऑप्शन चुन सकती हैं। इनमें आपको खूब कलर ऑप्शन, एंब्रायडरी और बॉर्डर पैटर्न मिल जाएंगे। ऐसे ब्लाउज, आप सिंपल साड़ी के साथ वियर कर पाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉड नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज
सेमी स्लीव्स के साथ आप ऐसा ब्रॉड नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें आपको गोटा, स्टोन, मिरर या बॉर्डर वर्क से डिजाइन मिल जाएंगे। इससे आपका लुक और भी सुंदर दिखाई देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पोंचो डिजाइन ब्लाउज आइडिया
कुछ यूनिक तरीके के ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं, तो आप पोंचो डिजाइन वाले ऐसे ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड काफी आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
जीरो नेक कटआउट ब्लाउज
आपको अलग-अलग टेस्ल और स्टोन डिजाइन में ऐसे फैंसी जीरो नेक कटआउट ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह दिखने के साथ-साथ पहनने के बाद भी अच्छा लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी एंब्रायडरी राउंड नेक ब्लाउज
मार्केट में इस तरह के ब्लाउज 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे। सोबर और सटल लुक के साथ फैमिली फंक्शन का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ऐसा जरी एंब्रायडरी राउंड नेक ब्लाउज बेस्ट रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
यूनिक नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
हम हमेशा राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन करवाते हैं। यह दिखने में काफी सिंपल लगते हैं। ऐसे में इन्हें फैंसी बनाने के लिए आप नेकलाइन एक्सपेरिमेंट और बॉर्डर लगवा सकती हैं।