Hindi

फिटिंग टाइट संग फैशन ब्राइट, Silk Saree संग पहनें फैंसी Blouse Design

Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक स्टडेड ब्लाउज

आप डीप नेकलाइन वाले इस तरह के फैंस ब्लाउज ऑप्शन चुन सकती हैं। इनमें आपको खूब कलर ऑप्शन, एंब्रायडरी और बॉर्डर पैटर्न मिल जाएंगे। ऐसे ब्लाउज, आप सिंपल साड़ी के साथ वियर कर पाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज

सेमी स्लीव्स के साथ आप ऐसा ब्रॉड नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें आपको गोटा, स्टोन, मिरर या बॉर्डर वर्क से डिजाइन मिल जाएंगे। इससे आपका लुक और भी सुंदर दिखाई देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

पोंचो डिजाइन ब्लाउज आइडिया

कुछ यूनिक तरीके के ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं, तो आप पोंचो डिजाइन वाले ऐसे ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड काफी आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

जीरो नेक कटआउट ब्लाउज

आपको अलग-अलग टेस्ल और स्टोन डिजाइन में ऐसे फैंसी जीरो नेक कटआउट ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह दिखने के साथ-साथ पहनने के बाद भी अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी एंब्रायडरी राउंड नेक ब्लाउज

मार्केट में इस तरह के ब्लाउज 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे। सोबर और सटल लुक के साथ फैमिली फंक्शन का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ऐसा जरी एंब्रायडरी राउंड नेक ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

यूनिक नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

हम हमेशा राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन करवाते हैं। यह दिखने में काफी सिंपल लगते हैं। ऐसे में इन्हें फैंसी बनाने के लिए आप नेकलाइन एक्सपेरिमेंट और बॉर्डर लगवा सकती हैं। 

Image credits: social media

पतली कमर के घायल होंगे सैया, जब पहनेंगी धनश्री वर्मा सी बॉडीकॉन ड्रेस

200 रुपये में सोने जैसी चेन, यहां देखें लेटेस्ट डिज़ाइन !

Farewell में होंगे आपके ही चर्चे, Short Height Girls ऐसे पहनें साड़ी

चॉकलेट-फूल छोड़, दोस्त को बजट में Gift करें गोल्ड+स्टील की 7 Earrings