Hindi

200 रुपये में सोने जैसी चेन, यहां देखें लेटेस्ट डिज़ाइन !

Hindi

सोने की चेन

सुहागन महिलाओं से लेकर ऑफिस गोइंग गर्ल तक गोल्ड चेन पहनना पसंद करती हैं आजकल मिनिमल जूलरी का ट्रेंड हैं। ऐसे में आप ये मॉर्डन गोल्ड चेन के डिजाइन्स जरूर देखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

सोने का हार

शादी के बाद डेलीवियर के तौर पर आप इस तरह चेन स्टाइल हार कर सकती हैं। जहां पचली चेन में पत्तीदार लंबा नेकलेस एड है। ये गला भरा दिखाने के साथ मंगलसूत्र की कमी भी पूरा करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की जंजीर

मंगलसूत्र स्टाइल ये गोल्ड जंजीर मैरिड वुमन पर खिलेगी। जहां एक ग्राम चेन संग मोती स्टाइल 10 पैडेंट एड किये गये हैं। सोने का बजट नहीं है तो आर्टिफिशियल पर इसे विकल्प बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन पैंडेंट के साथ

वर्किंग वुमन हैं तो गोल्ड चेन के साथ हार्ट शेप पैडेंट वियर करें। ये गले परफेक्ट लुक देता है। आप इसे कैजुअल से एथनिक हर आउटफिट  संग वियर कर सुर्खियां बंटोर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड चेन

यंग गर्ल्स हैवी चेन की बजाय क्यूबिक स्टाइल जंजीर वियर करें। इसे आप प्लेन और पैंडेंट दोनों के साथ चुन सकती हैं। गोल्ड में तो हजारों की होगी पर आप ड्यूप में इसे इसे खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्ड चेन

आजकल क्रॉस पैटर्न पर ऐसी मॉर्डन चेन बहुत ज्यादा डिमांड है। जहां बीच में बड़ा से डायमंड लगा है। अगर महफिल में महरानी जैसा लुक चाहिए तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गोल्ड चेन

फ्लावर वर्क स्मॉल पैडेंट के साथ ऐसी गोल्ड पहन सकती हैं। मिनिमल होकर शानदार लुक दे रही हैं। गोल्ड-नग वर्क पर ये हर जूलरी शॉप पर मिल जायेगी। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड चेन मंगलसूत्र

मटरमाला गोल्ड चेन लॉन्ग-शॉर्ट दोनों डिजाइन्स के साथ आती है। आप पसंद के अकॉर्डिंग इसे खरीद सकती हैं। ड्यूप में ऐसी मटरमाला 300 रु तक मिल जायेगी। 

Image credits: social media

Farewell में होंगे आपके ही चर्चे, Short Height Girls ऐसे पहनें साड़ी

चॉकलेट-फूल छोड़, दोस्त को बजट में Gift करें गोल्ड+स्टील की 7 Earrings

New Year 2025 में बीवी को करें खुश, गिफ्ट दें 3GM की नई Gold Chain

सर्दियों में दिखेंगी ज्यादा ग्लैमरस! यूज करें 6 Lipstick शेड