Hindi

पतली कमर के घायल होंगे सैया, जब पहनेंगी धनश्री वर्मा सी बॉडीकॉन ड्रेस

Hindi

चहल की वाइफ की तरह पहनें बॉडीकॉन ड्रेस

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा फैशन आइकन हैं और उनके स्टाइलिश लुक को आप कॉपी कर सकती हैं। जैसे उन्होंने कट आउट डिजाइन की हॉल्टर नेक हाई थाई स्लिट ब्लू ड्रेस पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एनिमल प्रिंट स्कर्ट और लूज शर्ट

धनश्री वर्मा की तरह आप ब्राउन और ब्लैक कलर के बेस में एनिमल प्रिंट स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ ब्राउन कलर का ट्यूब टॉप और स्कर्ट से मैच करती हुई लूज ओपन शर्ट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू रफल डिजाइन ड्रेस

धनश्री वर्मा की तरह अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप ब्लू कलर की बॉडी फिटेड रफल वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें थाई के पास डीप कट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन लेदर ड्रेस करें ट्राई

किसी नाइट पार्टी में स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप लेदर फैब्रिक में ब्राउन कलर की बॉडी फिटेड ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाएं और सामने से फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ट्यूब टॉप और स्कर्ट

नियॉन कलर भी आपको एकदम वाइब्रेंट और सेक्सी लुक देगा। जैसे धनश्री वर्मा ने नियॉन कलर का ट्यूब टॉप और मिनी स्कर्ट पहनी हैं। उसके साथ ब्लैक कलर की ओवर साइज जैकेट पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट स्ट्रैपलेस ड्रेस

नाइट पार्टी में आप क्लब या पब में इस तरह की वेलवेट की मेहरून कलर में स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस

किसी डे पार्टी या ब्रंच के दौरान आप ब्लैक बेस में पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट टी-शर्ट स्टाइल शॉर्ट ड्रेस भी पहन सकती हैं। उसके साथ स्नीकर्स पहने और स्लिंग बैग टांगे।

Image credits: Instagram

200 रुपये में सोने जैसी चेन, यहां देखें लेटेस्ट डिज़ाइन !

Farewell में होंगे आपके ही चर्चे, Short Height Girls ऐसे पहनें साड़ी

चॉकलेट-फूल छोड़, दोस्त को बजट में Gift करें गोल्ड+स्टील की 7 Earrings

New Year 2025 में बीवी को करें खुश, गिफ्ट दें 3GM की नई Gold Chain