Hindi

लैपटॉप से टिफिन तक सस्ते और टिकाऊ टोट बैग में रखें ऑफिस का सारा सामान

Hindi

कॉटन टोट बैग

आप अपने ऑफिस में टिफिन, वॉटर बॉटल या स्नैक्स जैसी चीज ले जाते हैं, तो आप उसके लिए इस तरीके का एक लंबा सा फ्लावर प्रिंट डिजाइन वाला टोट बैग लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक टोट बैग

आप वर्किंग है, तो आपके पास एक ब्लैक कलर का बड़ा सा टोट बैग जरूर होना चाहिए। इसमें आप अपने ऑफिस का लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर, पावर बैंक, डायरी और पेन भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेक्सचर टोट बैग

अगर आपको टेक्सचर्ड बैग कैरी करना अच्छा लगता है, तो आप थोड़े बड़े साइज में इस तरीके का ग्रे एंड व्हाइट पैटर्न का बैग ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल टोन टोट बैग

बॉस लेडी लुक के लिए आप अपने ऑफिस में कैरेमल कलर का बड़ा सा टोट बैग लें, जिसमें ब्राउन कलर की एक पॉकेट दी हुई और ब्राउन कलर की ही छोटी-छोटी 2 स्ट्रैप्स हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स पैटर्न टोट बैग

ऑफिस में कैजुअल लुक के लिए आप कभी कभार इस तरीके का बड़ा सा ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स पैटर्न का टोट भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कॉटन टोट बैग

ऑफिस में कैजुअल + कंफर्टेबल लुक के लिए आप व्हाइट कॉटन में इस तरीके का टोट बैग भी ले सकती हैं। जिसमें फ्लोरल डिजाइन की स्ट्रैप्स दी हुई है और उसके साथ एक लंबी स्ट्रिंग भी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

टोट बैग विद स्कार्फ

अगर आपके पास प्लेन टोट बैग है, तो आप इसकी हैंगिंग स्ट्रैप्स को हटाकर इसमें ब्लैक एंड व्हाइट जिग-जैग पैटर्न वाला एक पतला सा स्कार्फ बांधकर इसे ट्रेंडी लुक भी दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest

लाल मिर्च वाला लगाएं तड़का, Christmas 2024 पार्टी में पहनें Red Saree

शाही अंदाज सिर्फ 500 में, टेलर से सिलवाएं V Neck Blouse के ये Designs

आधी घरवाली लूट लेगी महफिल! बहन की शादी में चुनें Bhumi से 7 हेयरस्टाइल

राजकुमारी जिसने अपने फैशन सेंस से दुनिया को बना दिया साड़ी का दीवाना