Hindi

मॉडर्न वर्किंग वाइब्स के साथ मिनिमल बिछिया पहन दिखाएं सुहाग की सादगी!

Hindi

देखें मिनिमल बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन

ऑफिस से लेकर डेलीवियर तक, हर मौके के लिए परफेक्ट मिनिमल बिछिया डिजाइन्स। न्यूली वेड्स के लिए भी बेहतरीन विकल्प। क्रॉस, बो, फ्लावर और एडजस्टेबल पैटर्न्स में देखें लेटेस्ट कलेक्शन।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉस पैटर्न मिनिमल बिछिया

क्रॉस पैटर्न मिनिमल बिछिया की ये डिजाइन आपके ऑफिस और डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। न्यूली वेडेड है और आपको हैवी बिछिया के डिजाइन नहीं पसंद तो ये मिनिमल बिछिया आपके लिए सही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बो पैटर्न मिनिमल बिछिया

फ्लावर, स्टोन और पर्ल से कुछ हटके चाहते हैं, तो ये बो पैटर्न वाली बिछिया आपके पांव की शोभा बढ़ाने के लिए शानदार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन मिनिमल बिछिया

गोल्डन कलर की बिछिया आकल डिमांड में है, ऐसे में ये क्यूट मिनिमल बिछिया आपके लंबे और गोरे पांव पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल फ्लावर सिल्वर मिनिमल बिछिया

डबल फ्लावर पैटर्न की ये सिंपल मिनिमल बिछिया बेहद खूबसूरत और यूनिक है, ऑफिस में इसे साड़ी और सूट के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडजस्टेबल पैटर्न मिनिमल बिछिया

मिनिमल बिछिया की ये डिजाइन भले ही दिखने में एडजस्टेबल है, लेकिन आपको बता दें कि ये सिंगल लाइन बिछिया की खूबसूरत डिजाइन है।

Image credits: Pinterest

छोटे बालों पर खूब जचेंगे Alia Bhatt की ये 5 Hairstyle

लैपटॉप से टिफिन तक सस्ते और टिकाऊ टोट बैग में रखें ऑफिस का सारा सामान

लाल मिर्च वाला लगाएं तड़का, Christmas 2024 पार्टी में पहनें Red Saree

शाही अंदाज सिर्फ 500 में, टेलर से सिलवाएं V Neck Blouse के ये Designs