Hindi

लहंगा हो या महंगी साड़ी, Sweetheart Neckline Blouse पर अटकेगी सबकी नजर

Hindi

देखें स्वीट हार्ट ब्लाउज नेकलाइन

लहंगा हो या साड़ी, स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज हर लुक को बनाएगा खास। स्लीव्स और डीपनेस के साथ एक्सपेरिमेंट करके पाएं स्टाइलिश और मॉडर्न लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ स्वीट हार्ट नेकलाइन

थ्री-फोर्थ स्लीव के साथ इस तरह से स्वीट हार्ट नेकलाइन बनवाकर भी आप अपने लहंगे, साड़ी और इंडोवेस्टर्न को क्लासी और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल स्लीव विथ स्वीटहार्ट नेकलाइन

स्वीट हार्ट नेकलाइन को कोई भी कैरी कर सकता है, बात उसे लेंथ और डीपनेस की है, जिसे आप अपने पसंद के अनुसार चेंज कर सकते हैं। इस ब्लाउज में छोटी स्लीव और स्वीटहार्ट नेकलाइन बनी है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी पैटर्न स्वीट हार्ट नेकलाइन

जरूरी नहीं है कि आप स्वीट हार्ट नेकलाइन को सिर्फ नेट, एंब्रॉयडरी और हैवी महंगी साड़ी के लिए बनवा सकते हैं, बता दें कि ये नेकलाइन आपके बनारसी ब्लाउज को भी मॉर्डन लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रैप वाली स्वीटहार्ट नेकलाइन

ब्लाउज अगर क्रॉप टॉप के लिए है या आपको स्ट्रैप वाली ब्लाउज चाहिए, तो भी आप इस तरह से स्वीट हार्ट नेकलाइन बनवाएं और क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव स्वीटहार्ट नेकलाइन

स्वीट हार्ट नेकलाइन की ये डिजाइन बेहद शानदार है और इसे खूबसूरत इसके स्लीव से भी मिली है। आप अपने बाजू के हिसाब से भी ब्लाउज की लेंथ कम ज्यादा कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

मॉडर्न वर्किंग वाइब्स के साथ मिनिमल बिछिया पहन दिखाएं सुहाग की सादगी!

छोटे बालों पर खूब जचेंगे Alia Bhatt की ये 5 Hairstyle

लैपटॉप से टिफिन तक सस्ते और टिकाऊ टोट बैग में रखें ऑफिस का सारा सामान

लाल मिर्च वाला लगाएं तड़का, Christmas 2024 पार्टी में पहनें Red Saree