पति की पुरानी चैक शर्ट ना फेंके, बनवा डालें कमाल के 7 Blouse Designs
Other Lifestyle Dec 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
रफल स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज
पति की कोई कलरफुल शर्ट जो अब पुरानी हो चुकी है तो उसे फेकें नहीं। आप उससे इस तरह का डीप नेक रफल स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डीप राउंड नेक ब्राइट ब्लाउज
ब्राइट कलर्स की शर्ट पहनकर एक टाइम बाद हर कोई बोर हो जाता है। इसे रीयूज करने के लिए आप इस तरह का डीप राउंड नेक वाला स्टनिंग एल्बोलेंथ स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
चैक पैटर्न बैलून स्लीव ब्लाउज
किसी चैक शर्ट को रीयूज करते हुए आप इस तरह का बैलून स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। यूनिक लुक के साथ अलग कलर की पाइनिंग लेस के साथ आउटलाइन लगवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक एंड वाइट चैक रैप ब्लाउज
हर मेल के पास एक ना एक ब्लैक एंड वाइट चैक वाली शर्ट जरूर होती है। आप इससे इस तरह का फैंसी रैप स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको क्रॉप टॉप वाला कमाल का लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
पफ स्लीव मल्टी लाइनिंग ब्लाउज
मल्टी कलर लाइनिंग वाली शर्ट से भी आप स्टनिंग ब्लाउज कस्टमाइज कर सकती हैं। इस तरह के पफ स्लीव ब्लाउज आइडिया से आप आइडिया ले सकती हैं। इसे कई साड़ी के साथ मैच कर पाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
वीनेक पैडेड चैक पैटर्न ब्लाउज
बोल्ड लुक पाने के लिए आप हाफ स्लीव ब्लाउज पैटर्न चुनें। स्टनिंग कलरफुल पैटर्न में आप इस तरह का वीनेक पैडेड चैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये कमाल का लुक देगा।