Hindi

पति की पुरानी चैक शर्ट ना फेंके, बनवा डालें कमाल के 7 Blouse Designs

Hindi

रफल स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज

पति की कोई कलरफुल शर्ट जो अब पुरानी हो चुकी है तो उसे फेकें नहीं। आप उससे इस तरह का डीप नेक रफल स्टाइल कट स्लीव ब्लाउज कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डीप राउंड नेक ब्राइट ब्लाउज

ब्राइट कलर्स की शर्ट पहनकर एक टाइम बाद हर कोई बोर हो जाता है। इसे रीयूज करने के लिए आप इस तरह का डीप राउंड नेक वाला स्टनिंग एल्बोलेंथ स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चैक पैटर्न बैलून स्लीव ब्लाउज

किसी चैक शर्ट को रीयूज करते हुए आप इस तरह का बैलून स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। यूनिक लुक के साथ अलग कलर की पाइनिंग लेस के साथ आउटलाइन लगवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड वाइट चैक रैप ब्लाउज

हर मेल के पास एक ना एक ब्लैक एंड वाइट चैक वाली शर्ट जरूर होती है। आप इससे इस तरह का फैंसी रैप स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको क्रॉप टॉप वाला कमाल का लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव मल्टी लाइनिंग ब्लाउज

मल्टी कलर लाइनिंग वाली शर्ट से भी आप स्टनिंग ब्लाउज कस्टमाइज कर सकती हैं। इस तरह के पफ स्लीव ब्लाउज आइडिया से आप आइडिया ले सकती हैं। इसे कई साड़ी के साथ मैच कर पाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

वीनेक पैडेड चैक पैटर्न ब्लाउज

बोल्ड लुक पाने के लिए आप हाफ स्लीव ब्लाउज पैटर्न चुनें। स्टनिंग कलरफुल पैटर्न में आप इस तरह का वीनेक पैडेड चैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये कमाल का लुक देगा।

Image credits: pinterest

खुशी कपूर के 5 Western Outfits से बनें इस New Year 2025 की फैशन क्वीन!

फैशन की नहीं बजेगी बैंड, Winter में पहनें Woolen Skirt Co-ord Sets

लहंगा हो या महंगी साड़ी, Sweetheart Neckline Blouse पर अटकेगी सबकी नजर

मॉडर्न वर्किंग वाइब्स के साथ मिनिमल बिछिया पहन दिखाएं सुहाग की सादगी!