ट्यूब टॉप स्ट्रैपलेस टॉप होता है, जिसमें शोल्डर पर कोई सपोर्ट नहीं होता और यह छोटा होता है, जबकि क्रॉप टॉप में स्लीव्स भी दी रहती है और यह नाभि के थोड़े ऊपर तक रहता है।
साल 2024 में y2k ट्रेंड्स की वापसी हुई, जिसमें क्रॉप टॉप का बोलबाला रहा। फॉर्मल लुक से लेकर कैजुअल और पार्टी वियर के लिए अलग-अलग डिजाइन के क्रॉप टॉप को चुना गया।
क्रॉप टॉप में सस्टेनेबल फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है जो ड्युरेबल होते हैं। इसमें रफल क्रॉप टॉप, नॉटेड फ्रंट डिजाइन, शियर फैब्रिक क्रॉप टॉप और डेनिम क्रॉप टॉप चलन में रहे।
क्रॉप टॉप को इस पूरे साल हाई वेस्ट जींस के अलावा साड़ी या स्कर्ट के साथ फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए भी पहना गया। ब्लेजर के अंदर भी सेमी फॉर्मल लुक के लिए क्रॉप टॉप वियर किए।
ट्यूब टॉप का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज इस साल पार्टी और क्लब आउटफिट के लिए ट्रेंड में रहा। कुछ लोगों ने ट्यूब टॉप को ऐसे ही, तो किसी ने जैकेट, श्रग और शियर शर्ट के साथ कैरी किया।
ट्यूब टॉप को प्लाजो पैंट, वाइड लेग जींस के साथ पेयर किया गया। लेदर जैकेट या डेनिम जैकेट के साथ कूल लुक के लिए भी इसे हाई वेस्ट पैंट के साथ पेयर किया गया।
ट्यूब टॉप में सीक्वेंस ट्यूब टॉप, कॉटन और लिनन फैब्रिक ट्यूब टॉप, स्ट्राइप्स पैटर्न डिजाइन ट्यूब टॉप, मैटेलिक फिनिश्ड ट्यूब टॉप भी काफी ट्रेंड में रहें।
डेली और कैजुअल लुक के लिए क्रॉप टॉप वर्सेटाइल कंफर्टेबल ऑप्शन के रूप में पसंद किया गया, जबकि ट्यूब टॉप को पार्टी और बोल्ड लुक के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया गया।