Hindi

Year Ender 2024: क्रॉप टॉप या ट्यूब टॉप साल 2024 में कौन सा रहा बेस्ट

Hindi

क्रॉप टॉप और ट्यूब टॉप में अंतर

ट्यूब टॉप स्ट्रैपलेस टॉप होता है, जिसमें शोल्डर पर कोई सपोर्ट नहीं होता और यह छोटा होता है, जबकि क्रॉप टॉप में स्लीव्स भी दी रहती है और यह नाभि के थोड़े ऊपर तक रहता है।

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप टॉप का फैशन

साल 2024 में y2k ट्रेंड्स की वापसी हुई, जिसमें क्रॉप टॉप का बोलबाला रहा। फॉर्मल लुक से लेकर कैजुअल और पार्टी वियर के लिए अलग-अलग डिजाइन के क्रॉप टॉप को चुना गया।

Image credits: social media
Hindi

सस्टेनेबल फैब्रिक

क्रॉप टॉप में सस्टेनेबल फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है जो ड्युरेबल होते हैं। इसमें रफल क्रॉप टॉप, नॉटेड फ्रंट डिजाइन, शियर फैब्रिक क्रॉप टॉप और डेनिम क्रॉप टॉप चलन में रहे।

Image credits: social media
Hindi

इन चीजों के साथ स्टाइल किए गए क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप को इस पूरे साल हाई वेस्ट जींस के अलावा साड़ी या स्कर्ट के साथ फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए भी पहना गया। ब्लेजर के अंदर भी सेमी फॉर्मल लुक के लिए क्रॉप टॉप वियर किए।

Image credits: social media
Hindi

बोल्ड एंड फीयरलेस ट्यूब टॉप

ट्यूब टॉप का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज इस साल पार्टी और क्लब आउटफिट के लिए ट्रेंड में रहा। कुछ लोगों ने ट्यूब टॉप को ऐसे ही, तो किसी ने जैकेट, श्रग और शियर शर्ट के साथ कैरी किया।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब टॉप स्टाइलिंग टिप्स

ट्यूब टॉप को प्लाजो पैंट, वाइड लेग जींस के साथ पेयर किया गया। लेदर जैकेट या डेनिम जैकेट के साथ कूल लुक के लिए भी इसे हाई वेस्ट पैंट के साथ पेयर किया गया।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब टॉप की वैरायटी

ट्यूब टॉप में सीक्वेंस ट्यूब टॉप, कॉटन और लिनन फैब्रिक ट्यूब टॉप, स्ट्राइप्स पैटर्न डिजाइन ट्यूब टॉप, मैटेलिक फिनिश्ड ट्यूब टॉप भी काफी ट्रेंड में रहें।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब और क्रॉप टॉप में कौन सा रहा बेस्ट

डेली और कैजुअल लुक के लिए क्रॉप टॉप वर्सेटाइल कंफर्टेबल ऑप्शन के रूप में पसंद किया गया, जबकि ट्यूब टॉप को पार्टी और बोल्ड लुक के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया गया। 

Image credits: social media

New Year 2025 में दिखेंगी खिली-खिली! पहनें Rakul से 7 सुंदर Dress

पति की पुरानी चैक शर्ट ना फेंके, बनवा डालें कमाल के 7 Blouse Designs

खुशी कपूर के 5 Western Outfits से बनें इस New Year 2025 की फैशन क्वीन!

फैशन की नहीं बजेगी बैंड, Winter में पहनें Woolen Skirt Co-ord Sets