Hindi

Vastu Tips: सही दिशा-सही पेंटिंग, बढ़ाएं दौलत, शांति और सफलता का संगम!

Hindi

कमरे के अनुसार तस्वीरें लगाने का महत्व

दिशा के अनुसार तस्वीरें और पेंटिंग लगाना वास्तु के अनुसार फलदायक है। एस्ट्रो एक्सपर्ट पंकित गोयल के अनुसार, इन तस्वीरों को सही दिशा में लगाकर अपने जीवन में खुशियां पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पूर्व दिशा - उगते हुए सूर्य की तस्वीर

पूर्व दिशा को सूरज की दिशा माना जाता है, और सूरज का उगना दिन की शुरुआत और नए अवसरों का प्रतीक है।इस दिशा में उगते सूर्य की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पश्चिम दिशा - बड़ी-बड़ी बिल्डिंग की तस्वीरें

पश्चिम दिशा को वास्तु में स्थिरता और समृद्धि की दिशा माना गया है। इस दिशा में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग की तस्वीरें लगाना घर में समृद्धि और स्थिरता लाने के लिए लाभकारी होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

उत्तर दिशा - पहाड़, पत्ते और हरियाली की तस्वीरें

उत्तर दिशा को धन और समृद्धि की दिशा माना जाता है। इसमें प्राकृतिक दृश्यों को रखना शुभ होता है। पहाड़, पत्ते और हरियाली की तस्वीरें घर में शांति और समृद्धि का वातावरण बनाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दक्षिण दिशा - आपकी खुद की तस्वीर या सेलेब्स की तस्वीर

दक्षिण दिशा को शक्ति और सफलता की दिशा माना जाता है। यहां खुद की तस्वीर या सेलेब्स की तस्वीर लगाना शुभ होता है। अपनी खुद की तस्वीर को इस दिशा में लगाना आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन दिशाओं में कमरा न होने पर क्या करें?

यदि आपका कमरा इन दिशाओं में नहीं है फिर भी आप इन तस्वीरों को अपने कमरे और घर में लगा सकते हैं, ये आपके तरक्की और सफलता के लिए बहुत अच्छा है।

Image credits: Instagram

लाल-पीली से हरी तक, हर साड़ी में जान डाल देंगे ऐसे White Blouse Design

Year Ender 2024: क्रॉप टॉप या ट्यूब टॉप साल 2024 में कौन सा रहा बेस्ट

New Year 2025 में दिखेंगी खिली-खिली! पहनें Rakul से 7 सुंदर Dress

पति की पुरानी चैक शर्ट ना फेंके, बनवा डालें कमाल के 7 Blouse Designs