Hindi

Baby लगेगी Angel, पुरानी नेट की साड़ी से बनवाएं प्रिंसेस ड्रेस

Hindi

पुरानी नेट की साड़ी को करें Reuse

आपके पास पुरानी नेट की साड़ी पड़ी है, जो कहीं से फट गई है लेकिन आप इसे फेंकना नहीं चाहते, तो इसका इस्तेमाल करके आप एकदम फेरी प्रिसेंस जैसी ड्रेस अपनी बच्ची के लिए बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अप साइड डाउन स्टाइलिश ड्रेस

प्लेन नेट की साड़ी से आप अपनी बेबी गर्ल के लिए इस तरह की अप साइड डाउन राउंड कट ड्रेस बनवा सकती हैं, जिसमें शोल्डर पर टाई करने के लिए एक बो डिजाइन दिया और नीचे 3D फ्लावर लगे है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेबी पिंक नेट ड्रेस

बेबी पिंक कलर गर्ल्स पर बहुत अच्छा लगता है। आप लाइट पिंक कलर की साड़ी के साथ इस तरह की ऑफ शोल्डर ड्रेस बनवा सकती हैं। कुछ 3D फ्लावर्स का इस्तेमाल करके स्लीव्स पर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर नेट ड्रेस

नेट की पुरानी ब्लू कलर की साड़ी से आप इस तरह की हैवी लॉन्ग इवनिंग गाउन भी बनवा सकती हैं। इसके साथ सैटिन कपड़े से फ्लावर बनाएं और शोल्डर पर भी फ्लावर का डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल डिजाइन ड्रेस

व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह की फ्रिल वाली रफल ड्रेस भी अपनी बेटी के लिए बर्थडे पर या किसी पार्टी में पहनने के लिए बनवा सकती हैं। इसे ऑफ शोल्डर पैटर्न का बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट नेट ड्रेस

आपकी बेबी छोटी है और आप उसे लॉन्ग ड्रेस की जगह शॉर्ट ड्रेस पहनाना चाहते हैं, तो फ्रिल वाली छोटी सी ड्रेस बनवा सकते हैं और इसी से मैच करती हुई ड्रेस आप भी बनवा कर ट्यूनिंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल शेड नेट ड्रेस

अगर आपके पास नेट की दो कलर की साड़ियां हैं, तो आप इसकी डिफरेंट-डिफरेंट कली बनवाकर डबल शेड ड्रेस बनवाएं। ऊपर चाहे तो कुछ हैवी फैब्रिक लेकर लगवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

Vastu Tips: सही दिशा-सही पेंटिंग, बढ़ाएं दौलत, शांति और सफलता का संगम!

लाल-पीली से हरी तक, हर साड़ी में जान डाल देंगे ऐसे White Blouse Design

Year Ender 2024: क्रॉप टॉप या ट्यूब टॉप साल 2024 में कौन सा रहा बेस्ट

New Year 2025 में दिखेंगी खिली-खिली! पहनें Rakul से 7 सुंदर Dress