Hindi

सर्दी में स्टाइल+ गर्माहट देती हैं वेलवेट साड़ी,जानें बनाने का प्रोसेस

Hindi

मटेरियल का चुनाव

वेलवेट फैब्रिक का बेस रेशम, रेयॉन, नायलॉन या कभी-कभी कॉटन भी होता है। लेकिन सॉफ्ट फिनिश के लिए रेशम का प्रयोग किया जाता है। लेकिन यह महंगा होता है। बजट फ्रेंडली रेयॉन होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट की बनावट

वेलवेट कपड़ा दो लेयर में बुना जाता है। कपड़े को खास मशीनों से काटकर इसे पाइल या छोटे बालों जैसी बनावट दी जाती है। यह प्रोसेस वेलवेट को उसकी सॉफ्ट और चमकदार बेस देती है।

Image credits: social media
Hindi

रंगाई और प्रिंटिंग

कपड़े को डाई किया जाता है ताकि उसे गहरा और खूबसूरत कलर दिया जाए। कई बार वेलवेट साड़ियों पर डिजिटल प्रिंटिंग या ब्लॉक प्रिंट किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

डिजाइन और कढ़ाई

वेलवेट साड़ियों पर जरी, सीक्विन, जरदोजी, कटवर्क, और बीड वर्क जैसी कढ़ाई की जाती है। वेलवेट साड़ी पर मशीन या हाथ दोनों से कढ़ाई की जाती है। इसके अनुसार दाम भी तय होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

किनारों का फिनिशिंग टच

साड़ी के किनारों को मजबूत और आकर्षक बनाने के लिए गोल्डन जरी, रेशम बॉर्डर या बीडिंग का उपयोग किया जाता है। साटन या शिफॉन बॉर्डर वेलवेट साड़ी को स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पल्लू और प्लिट्स की डिजाइनिंग

पहले वेलवेट की साड़ी ज्यादातर प्लेन आती थी। लेकिन अब पल्लू और प्लिट्स में कढ़ाई का काम किया जाता है। प्लिट्स के हिस्से को हल्का रखा जाता है ताकि साड़ी पहनने में आसान हो।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट साड़ी के डिजाइन

प्लेन वेलवेट साड़ी क्लासी लुक देती है। इसके अलावा आप जरी और मोती वर्क वाली साड़ी भी खरीद सकती हैं। डिजिटल या ब्लॉक प्रिंट वेलवेट साड़ी ज्यादा ट्रेंडी नहीं होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट साड़ी की केयर

वेलवेट साड़ी को घर पर ना धोएं। इसे ड्राई क्लीन करवाएं।स्टोरेज के समय इसे कवर करके रखें ताकि यह धूल और नमी से सुरक्षित रहे।

Image credits: pinterest

New Year की पार्टी में लगेंगी बवाल, पहनें 'अनुपमा' की 'सौतन'सी 8 साड़ी

Baby लगेगी Angel, पुरानी नेट की साड़ी से बनवाएं प्रिंसेस ड्रेस

Vastu Tips: सही दिशा-सही पेंटिंग, बढ़ाएं दौलत, शांति और सफलता का संगम!

लाल-पीली से हरी तक, हर साड़ी में जान डाल देंगे ऐसे White Blouse Design