Hindi

Casual Outings बनेगी क्लासी, जब बनाएंगी Suhana Khan के 8 hairdos

Hindi

हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

जब भी डाउट हो तो हाई पोनी बना लें! यह किसी भी कैजुअल लुक में तुरंत ग्लैमर ऐड कर देगी। आप सुहाना की तरह ऐसी हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक लो बन हेयरस्टाइल

आप अपने कैजुअल लुक में कुछ नयापन जोड़ना चाहती हैं तो अपने बालों को बीच से पार्टिंग करके ऐसा स्लीक लो बन हेयरस्टाइल बना लें। ये आपको लुक को ग्लैम बनाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल ब्रेड स्पोर्टी हेयरस्टाइल

अगर आप रेगुलर हेयरस्टाइल से थक गई हैं, तो आप सुहाना की तरह ऐसा डबल ब्रेड स्पोर्टी हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं। यह सबसे अच्छी चॉइस है कि आप अपने लुक को मिनिमल रखें।

Image credits: social media
Hindi

बैंग्स विद मैसी बन हेयरस्टाइल

सुहाना की तरह अगर आप अपने लुक को सिंपल और स्टनिंग रखना चाहती हैं, तो आप भी बैंग्स विद मैसी बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। ये आपको कमाल का लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

अगली बार जब आप बाहर निकलें तो अपने बालों में शान से सॉफ्ट वेवी कर्ल हेयरस्टाइल बनाएं। आपके चेहरे पर कौन सी पार्टिंग सबसे ज़्यादा सूट करती है, उसके हिसाब से लुक देने की कोशिश करें।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल बैंग्स पोनीटेल हेयरस्टाइल

अपने बालों को हाई पोनीटेल में बांधना सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह ठाठदार, कंफर्टेबल और कैजुअल ड्रेस लुक में चार चांद लगा देगा। इससे साड़ी पर आपको सुहाना की तरह एक ठाठदार लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल लो बन हेयरस्टाइल

आप भी बीच से बालों की मांग निकालकर ऐसा फ्लोरल लो बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा और एथनिक सलवार सूट पर खूब जमेगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ क्लच कर्ल हेयरस्टाइल

बालों को सीधा करके खुला रखने से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता। सुहाना की तरह अगर आप अपने लुक को सिंपल और स्टनिंग रखना चाहती हैं, तो ऐसी हाफ क्लच कर्ल हेयरस्टाइल चुनें। 

Image credits: instagram

सर्दी में स्टाइल+ गर्माहट देती हैं वेलवेट साड़ी,जानें बनाने का प्रोसेस

New Year की पार्टी में लगेंगी बवाल, पहनें 'अनुपमा' की 'सौतन'सी 8 साड़ी

Baby लगेगी Angel, पुरानी नेट की साड़ी से बनवाएं प्रिंसेस ड्रेस

Vastu Tips: सही दिशा-सही पेंटिंग, बढ़ाएं दौलत, शांति और सफलता का संगम!