Hindi

सस्ते लहंगे-साड़ी में भी दिखेंगी नवाबी! चुनें एंब्रायडरी Velvet Blazer

Hindi

सर्दियों में एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लेजर

अगर अब तक आपने अपने वॉर्डरोब में वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लेजर शामिल नहीं की है तो कॉमन ब्लैक कलर ब्लेजर खरीद लें। इसे साड़ी से लेकर आप ड्रेस में भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी संग पहनें एंब्रॉयडरी ब्लेजर

सर्दियों में साड़ी संग कार्डिगन पहनने का जमाना अब पुराना हो गया। फैशनेबल लुक चाहिए तो चमकीले धागे से सजी वेलवेट मैचिंग ब्लेजर पहनें। आपकी प्लेन साड़ी भी खूब महंगी दिखेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरी वर्क ब्राउन वेलवेट ब्लेजर

अगर आप आइवरी साड़ी पहन रही हैं तो साथ में हैवी जरी वर्क ब्राउन वेलवेट ब्लेजर पहन अपनी सस्ती साड़ी को रॉयल लुक दे सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन-हैवी जरी वर्क हाफ वेलवेट जैकेट

मार्केट में आपको हैवी कलरफुल स्टोन से सजी वेलवेट जैकेट भी मिल जाएंगी। आपको ऐसी जैकेट सिंपल ड्रेस के साथ पेयर करनी चाहिए ताकि खूबसूरती निकल के बाहर आए। 

Image credits: pinterest
Hindi

वाइन कलर वेलवेट जैकेट

वाइन कलर प्लेन साड़ी को नवाबी लुक देना चाहती हैं तो साड़ी संग एंब्रॉयडरी वेलवेट जैकेट पहनें। आपका लुक किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू एंब्रॉयडरी वेलवेट जैकेट

आप सिर्फ ट्रेडीशनल ही नहीं बल्कि न्यू ईयर की पार्टी में वेलवेट ड्रेस के साथ ही वेलवेट की एंब्रॉयडरी जैकेट पहन जलवा बिखेर सकती हैं। 

Image credits: pinterest

Lips चबाना करें बंद, 300 के Lip Balm से गुलाबी+चमकदार बन जाएंगे होंठ

50+ उम्र में भी दिख सकती हैं Bridesmaid, चुनें नीलम कोठारी सी साड़ी

सब्यसाची लहंगे में गजब लगीं शोभिता धुलिपाला, डस्की गर्ल कॉपी करें लुक

Casual Outings बनेगी क्लासी, जब बनाएंगी Suhana Khan के 8 hairdos