ब्लैक बीड और गोल्ड पर तैयार ये मंगलसूत्र मॉर्डन होने के साथ एलीगेंट भी लग रहा है। आप सोन में इसे नहीं खरीद सकती हैं तो मिनिमल पैंडेंट संग मेटल वर्क पर 300 रु तक ये मिल जायेगा।
मून स्टाइल पैंडेंट संग ये मंगलसूत्र लॉन्ग-शॉर्ट पैटर्न पर पहना जा सकता है। जहां आप मोतीमाला और नग वर्क पर इसे वियर करें। ब्रास में ऐसा डिजाइन 200 रु तक मिल जायेगा।
आजकल चोकर विद मंगलसूत्र का क्रेज बढ़ गया है। इसे पहनने के बाद कोई भी नेकलेस नहीं पहनना पड़ेगा। ऑनलाइन नग और ब्रास पर ऐसे डिजाइन 400 रु तक खरीद सकती हैं।
काले मोती वाला मंगलसूत्र भी हर महिला के पास होना चाहिए। ये बनारसी-सिल्क साड़ियों के साथ खूबसूरत लगता है। गोल्ड में तो एक्सपेंसिव होता है पर रोज गोल्ड में इसे खरीदें।
फ्लावर वर्क पर ऐसा मंगलसूत्र डेलीवियर के लिए परफेक्ट च्वाइज है। आप रॉयल लुक से हटकर कुछ मिनिमल पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन 150 रु तक ये मिल जायेगा।
ब्लैक बीड मंगलसूत्र हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप मून स्टाइल पैडेंट में इसे स्टाइल करें। मार्केट में 100-200 रु तक इसे खरीद सकती हैं। ये कैजुअल-एथनिक हर आउटफिट संग खिलेगा।
डबल लेयर मंगलसूत्र बहुत खूबसूरत लगत है। आप इसे नेकलेस की तरह भी वियर कर सकती हैं। जो महिलाएं डीप नेक ब्लाउज पहनती हैं तो इसे टीमअप करें।