300 रु में खरीदें सुहाग की निशानी ! यहां देखें Mangalsutra Designs
Other Lifestyle Dec 17 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
ब्लैक बीड और गोल्ड पर तैयार ये मंगलसूत्र मॉर्डन होने के साथ एलीगेंट भी लग रहा है। आप सोन में इसे नहीं खरीद सकती हैं तो मिनिमल पैंडेंट संग मेटल वर्क पर 300 रु तक ये मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन
मून स्टाइल पैंडेंट संग ये मंगलसूत्र लॉन्ग-शॉर्ट पैटर्न पर पहना जा सकता है। जहां आप मोतीमाला और नग वर्क पर इसे वियर करें। ब्रास में ऐसा डिजाइन 200 रु तक मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन
आजकल चोकर विद मंगलसूत्र का क्रेज बढ़ गया है। इसे पहनने के बाद कोई भी नेकलेस नहीं पहनना पड़ेगा। ऑनलाइन नग और ब्रास पर ऐसे डिजाइन 400 रु तक खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल मंगलसूत्र डिजाइन
काले मोती वाला मंगलसूत्र भी हर महिला के पास होना चाहिए। ये बनारसी-सिल्क साड़ियों के साथ खूबसूरत लगता है। गोल्ड में तो एक्सपेंसिव होता है पर रोज गोल्ड में इसे खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
फ्लावर वर्क पर ऐसा मंगलसूत्र डेलीवियर के लिए परफेक्ट च्वाइज है। आप रॉयल लुक से हटकर कुछ मिनिमल पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन 150 रु तक ये मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन
ब्लैक बीड मंगलसूत्र हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप मून स्टाइल पैडेंट में इसे स्टाइल करें। मार्केट में 100-200 रु तक इसे खरीद सकती हैं। ये कैजुअल-एथनिक हर आउटफिट संग खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंगलसूत्र पैंडेंट डिजाइन
डबल लेयर मंगलसूत्र बहुत खूबसूरत लगत है। आप इसे नेकलेस की तरह भी वियर कर सकती हैं। जो महिलाएं डीप नेक ब्लाउज पहनती हैं तो इसे टीमअप करें।