छोड़ो साड़ी और सूट, ऑफिस में पहनें 8 तरह के वेलवेट ब्लेजर और पैंट
Hindi

छोड़ो साड़ी और सूट, ऑफिस में पहनें 8 तरह के वेलवेट ब्लेजर और पैंट

क्लासिक ब्लैक वेलवेट ब्लेजर और पैंट
Hindi

क्लासिक ब्लैक वेलवेट ब्लेजर और पैंट

ब्लैक वेलवेट का एवरग्रीन लुक आपको क्लासी और प्रोफेशनल बनाता है। इसे सफेद शर्ट और ब्लैक पंप्स के साथ ऑफिस के लिए स्टाइल कर सकती हैं। स्टड ईयरिंग्स जोड़ें।

Image credits: pinterest
रेड वेलवेट ब्लेजर एंड स्ट्रेट पैंट
Hindi

रेड वेलवेट ब्लेजर एंड स्ट्रेट पैंट

मोनोक्रोम लुक के लिए आप रेड कलर के ब्लेजर और स्ट्रेट पैंट पहनें। यह स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
डीप ब्लू वेलवेट ब्लेजर एंड पैंट
Hindi

डीप ब्लू वेलवेट ब्लेजर एंड पैंट

डीप ब्लू कलर का वेलवेट ब्लेजर और पैंट ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे साटन के शर्ट के साथ पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मस्टर्ड येलो ब्लेजर विद पैंट

अगर आपके ऑफिस में किसी स्पेशल इवेंट या प्रेजेंटेशन का दिन है और थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो फिर मस्टर्ड येलो ब्लेजर और पैंट पहनकर जाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

बर्गंडी वेलवेट ब्लेजर विद पैंट्स

बर्गंडी रंग ऑफिस लुक में रॉयल और एलीगेंट फील जोड़ता है। यह आपके विंटर वॉर्डरोब के लिए एक ट्रेंडी चॉइस हो सकता है। आप इसे मैचिंग टी-शर्ट या शर्ट के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन वेलवेट ब्लेजर विद स्ट्रेट पैंट्स

डार्क ग्रीन वेलवेट सेट आपके ऑफिस लुक में एक फ्रेसनेस और अलग एटीट्यूड जोड़ता है। इसे वाइट शर्ट और पर्ल स्टड्स के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest

जॉन अब्राहम की वाइफ नहीं फैशनेबल Diva से कम! जबरदस्त हैं 7 Outfits

300 रु में खरीदें सुहाग की निशानी ! यहां देखें Mangalsutra Designs

VIP वाली लगेगी पर्सनैलिटी, Saree पर पहनें 7 एंब्रायडरी वेलवेट Blouse

सस्ते लहंगे-साड़ी में भी दिखेंगी नवाबी! चुनें एंब्रायडरी Velvet Blazer