Hindi

हीरा-पन्ना छोड़ कानों में डालें नीलम झुमके, फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा

Hindi

नीलम स्टोन के इयररिंग्स करें कैरी

नीलम स्टोन पन्ना की तरह ही खूबसूरत रत्न है, लेकिन इसका रंग नीला होता है जो बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप नीलम स्टोन के इयररिंग कानों में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नीलम स्टोन डैंगलर इयररिंग्स

नीलम स्टोन में अगर आप डैंगलर और लंबे इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो ब्लू स्टोन और अमेरिकन डायमंड से जड़ा हुआ ऐसा लंबा इयररिंग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल स्टोन नीलम इयररिंग

ड्रॉपलेट डिजाइन के दो नीलम स्टोन वाला ऐसा लंबा सा इयररिंग भी आप किसी इंडो वेस्टर्न या एथेनिक आउटफिट पर कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन नीलम स्टोन इयररिंग्स

नीलम स्टोन में इस तरह का फ्लावर डिजाइन बना हुआ इयररिंग भी आपको इंडो वेस्टर्न लुक देगा, जिसमें एक मोती का ड्रॉपलेट नीचे दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नीलम स्टोन स्टड इयररिंग्स

अगर आप सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो रैक्टेंगल शेप में नीलम स्टोन का स्टड इयररिंग्स पहनें। जिसमें नीचे डायमंड और नीलम के कुछ स्टोन भी दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर नीलम स्टोन इयररिंग्स डिजाइन

नीलम स्टोन के साथ आप रूबी और येलो पुखराज स्टोन के ट्रिपल लेयर मल्टी कलर इयररिंग भी कैरी करके अपने सिंपल से लुक को एलीवेट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सिडाइज नीलम स्टोन इयररिंग्स

आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो सिल्वर कलर के इयररिंग में बीच में ब्लू कलर का स्टोन लगा हुआ इयररिंग पहनें। जिसमें नीचे मोतियों की छोटी-छोटी ड्रॉपलेट्स भी दी हुई है।

Image credits: Pinterest

छोड़ो साड़ी और सूट, ऑफिस में पहनें 8 तरह के वेलवेट ब्लेजर और पैंट

जॉन अब्राहम की वाइफ नहीं फैशनेबल Diva से कम! जबरदस्त हैं 7 Outfits

300 रु में खरीदें सुहाग की निशानी ! यहां देखें Mangalsutra Designs

VIP वाली लगेगी पर्सनैलिटी, Saree पर पहनें 7 एंब्रायडरी वेलवेट Blouse