16 बरस की बाली उमर में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी शनाया कपूर से 8 लहंगे
Hindi

16 बरस की बाली उमर में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी शनाया कपूर से 8 लहंगे

शनाया की तरह लगें स्वीट+सेक्सी
Hindi

शनाया की तरह लगें स्वीट+सेक्सी

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की तरह अगर आप भी बाली उमर में खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो शनाया कपूर की तरह ये ट्रेंडी लहंगे कैरी करें।

Image credits: Instagram
सिल्वर सीक्वेंस लहंगा
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस लहंगा

यंग गर्ल्स के ऊपर मैटेलिक या सिल्वर कलर के लहंगे बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे शनाया ने डबल शेड सिल्वर सीक्वेंस लहंगा पहना है और उसके साथ नेट की फ्रिल चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
लाल लहंगे में लगें हुस्न परी
Hindi

लाल लहंगे में लगें हुस्न परी

शनाया की तरह सोबर और स्टनिंग लुक के लिए आप रेड बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ कलीदार लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा विद हॉल्टर नेक ब्लाउज

लंबी-दुबली पतली लड़कियों पर शनाया जैसा फिश कट लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ हॉल्टर नेक पैटर्न का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगे में लगे सोनपरी

गोरी चिट्टी लड़कियों पर गोल्डन सीक्वेंस वर्क किए हुए लहंगे बहुत खूबसूरत लगेंगे। जैसे शनाया कपूर ने फिश कट स्टाइल का लहंगा, ब्रालेट ब्लाउज और ऊपर से श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट डिजाइन लहंगा

शनाया का फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी आपको किसी शादी पार्टी में एकदम वाइब्रेंट लुक देगा। आप पेस्टल कलर में मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा पहने और इसके साथ नेट का दुपट्टा डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

जड़ाऊ स्टोन लहंगा

हैवी और रॉयल लुक अपनाने के लिए आप शनाया कपूर की तरह गोल्ड बेस में मल्टी कलर स्टोन से जड़ा हुआ हैवी लहंगा पहनें। इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्रालेट ब्लाउज और साइड में चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram

चबी फेस नहीं लगेगा भड़कीला ! Huma Qureshi की Hairstyle बना देंगी क्वीन

संसद से शूटिंग तक! Kangana Ranaut पहन रहीं ये 7 अंडर बजट साड़ियां

हीरा-पन्ना छोड़ कानों में डालें नीलम झुमके, फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा

छोड़ो साड़ी और सूट, ऑफिस में पहनें 8 तरह के वेलवेट ब्लेजर और पैंट