Hindi

चबी फेस नहीं लगेगा भड़कीला ! Huma Qureshi की Hairstyle बना देंगी क्वीन

Hindi

हुमा कुरेशी हेयर स्टाइल

हुमा कुरेशी बॉलीवुड की उम्दा अदाकारा है। जिनकी एक्टिंग संग खूबसूरती में फैंस जान लुटाते हैं। ऐसे में हम उनके हेयर स्टाइल्स लाये हैं तो एथनिक-वेस्टर्न सभी संग खिलेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल

सलवार सूट के साथ डिजाइनर हेयर स्टाइल बनाने की बजाय हुमा सी स्लीक पर सोबर ब्रेड बनाएं। आप यूनिक दिखने के लिए लेस का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन वेवी हेयर

इंडो वेस्टर्न ड्रेस को गॉर्जियस लुक देते हुए हुमा ने ओपन वेवी हेयर बनाये हैं। ऐसे हेयर स्टाइल मीडियम हेयर पर प्यारी लगती है। आप बालों को बीच से बांटते हुए वेवी लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ पोनी हेयर स्टाइल

कैजुअल से एथनिक तक हाफ पोनी बहुत सेसी लुक देती है। ये चेहरे को बड़ा दिखाने के साथ क्लासी लुक देत है। हुमा ने बालों को कर्ल किया है आप चाहे तो स्ट्रेट भी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेयर स्टाइल विद पफ

2024 में पफ हेयर का क्रेज फिर से लौट आया है। आप धोती सलवार सूट पहन रही हैं तो हुमा सी हेयर स्टाइल चुनें। एक्टेस ने हल्का से पफ बनाते हुए कर्ल हेयर किये हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी हेयर स्टाइल

वेस्टर्न ड्रेस को गॉर्जियस लुक देते हुए हुमा ने हाई पोनी बनाई है। बाल छोटे हैं तो बिना एक्सपेरिमेंट के इसे ट्राई करें। ये विंटेज लुक देने के साथ चेहरे को स्पेशल लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल बाउंसी हेयर

आपका चेहरा सूट-साड़ी में भड़कीला लगता है तो हैवी जूड़ा या ब्रेड बनाने की बजाय हुमा कुरेशी से कर्ल हेयर बनाएं। इसे बनाना बहुत ईजी है। आप चाहे तो बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

संसद से शूटिंग तक! Kangana Ranaut पहन रहीं ये 7 अंडर बजट साड़ियां

हीरा-पन्ना छोड़ कानों में डालें नीलम झुमके, फलक से उतरी लगेंगी अप्सरा

छोड़ो साड़ी और सूट, ऑफिस में पहनें 8 तरह के वेलवेट ब्लेजर और पैंट

जॉन अब्राहम की वाइफ नहीं फैशनेबल Diva से कम! जबरदस्त हैं 7 Outfits