Hindi

पैसा वसूल हैं 250रु वाले Gold Plated Bangles, चुनें ऐसे फॉरएवर डिजाइन

Hindi

अडजेस्टबल नग वर्क बैंगल

ऑनलाइन 200-300 रुपए तक ये के कड़े मिल जायेंगे। ऐसे अडजेस्टबल नग वर्क वाले कंगन डिजाइन मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल स्टडेड बैंगल

वर्किंग वुमन हैं तो आप  दो-दो चूड़ियों के साथ इस तरग के पर्ल स्टडेड बैंगल पहनें। ये आपके हर आउटफिट से मैच करेंगे और परफेक्ट एथनिक लुक देने में मदद करेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटिक आर्ट डिजाइन बैंगल

आप इस तरह के एंटिक आर्ट डिजाइन बैंगल भी ले सकती हैं। खास बात ये है कि गोल्ड प्लेटेड कड़ा डिजाइन आपके बजट के हिसाब से आते है। इनकी चमक भी हमेशा बरकरार रहती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी वर्क बैंगल

इसे आप किसी भी चूड़ी के साथ टीमअप कर शानदार लुक पा सकती हैं। ऐसे मीनाकारी वर्क बैंगल हमेशा हर सीजन के लिए सुपर स्टाइलिश लगते हैं। इनको जरूर आजमाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन स्टडेड बैंगल

ये आपको जानदार लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। इनको आप पार्टी वियर या किसी खास फंक्शन के लिए खरीदकर रख सकती हैं। ये आपको लुक में वैराइटी ऐड करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड प्लीटेड कंगन

मल्टी पैटर्न आर्टन में ऐसे गोल्ड प्लीटेड कंगन एलीगेंट लगते हैं। फैशन में पहनने वाले कड़ों की तलाश हैं तो आप 250 रुपए तक की रेंज में इन्हें खरीदें। ये आपके हाथ पर कमाल लगेंगे।

Image credits: pinterest

घर की लक्ष्मी के पैर खिलेंगे फूल जैसे! पहनें 7 Twist Silver बिछिया

वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा! नहाने के पानी में बस मिलाएं 7 चीजें

16 बरस की बाली उमर में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी शनाया कपूर से 8 लहंगे

चबी फेस नहीं लगेगा भड़कीला ! Huma Qureshi की Hairstyle बना देंगी क्वीन