लाल-पीला नहीं, 2025 की शादियों में धमाल मचाएंगे ये ब्राइडल लहंगा कलर
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
बर्न्ट ऑरेंज कलर
बर्न्ट ऑरेंज कलर नारंगी रंग से डार्क शेड होता है और आग की लपटों की झलक देता है। रात की शादी के लिए यह कलर बहुत ही खूबसूरत लगेगा, यह सारे स्किन टोन पर अच्छा लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाउडर पिंक कलर
अगर आपकी शादी दिन में है, तो पाउडर पिंक कलर बेहद ही खूबसूरत लगेगा। यह पेस्टल पिंक कलर फैमिली में आता है और यह मीडियम से फेयर टोन गर्ल्स पर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैजेंटा या फ्यूशिया कलर
अगर आपकी स्किन टोन डस्की है, तो डे या नाइट वेडिंग के लिए आप मैजेंटा या फ्यूशिया कलर का लहंगा चुन सकती हैं। यह बहुत ही वाइब्रेंट होता है और डस्की गर्ल्स पर बहुत खूबसूरत लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन लहंगा लुक
साल 2025 की शादियों में ब्राइड्स के लिए गोल्डन लहंगे बहुत ट्रेंड में रहने वाले हैं। यह हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और डे और नाइट दोनों वेडिंग में जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ECRU शेड लहंगा
डे की वेडिंग के लिए गोल्डन की जगह ECRU शेड लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगता है। यह रॉयल, ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देता है और हर स्किन टोन पर जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लैवेंडर कलर
लैवेंडर कलर बहुत ही आई प्लेजेंट और सटल लगता है। ये पर्पल फैमिली से आता है। अगर आपकी फेयर स्किन टोन है, तो आप लैवेंडर कलर अपनी डे वेडिंग के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेज एंड व्हाइट कलर
2025 में ब्राइड लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं, तो बेज या व्हाइट कलर का लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में ब्राइट कलर की चुन्नी कैरी करें और गोल्ड ज्वेलरी पहनें।