Hindi

मम्मी संग पापा भी उतारेंगे नजर, जब पहनेंगी Mahima Nambiar सी 8 साड़ी

Hindi

येलो साड़ी विद जरी वर्क

साउथ की एक्ट्रेस महिमा नांबियार येलो कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। इसके साथ साड़ी के बीच में भी कढ़ाई की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल पिंक साटन साड़ी

खूबसूरत कटआउट लेस से सजे पेस्टल पिंक साटन साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट ड्रेस है। इस तरह की साड़ी पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू कलर शीयर साड़ी

खूबसूरत बदन को फ्लॉन्ट करने का इरादा रखती हैं, तो फिर महिमा के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। लाइट ब्लू कलर की शीयर साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कसावु साड़ी

रेड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ महिमा ने साउथ की ट्रेडिशनल साड़ी पहन रखी है। कसावु साड़ी को फ्यूजन लुक देने के लिए आप इस तरह से ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स शिफॉन साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप कुछ इस तरह की शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं। सिंगल टोन की जगह ड्यूल शेड्स साड़ी को स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी

ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी के साथ महिमा ने बैकलेस ब्लाउज पहना है। ब्लाउज पर ग्रीन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। वेडिंग की खास रस्म के लिए आप कुछ इसतरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की शिफन साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ महिमा ने रेड कलर की शिफॉन की साड़ी पहनकर क्यूट लुक दे रही हैं। आप चाहें तो इसतरह की साड़ी न्यू ईयर की पार्टी में पहनकर कोहराम मचा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई एंड रेड कलर की सिल्क साड़ी

महिमा नांबियार की तरह आप भी स्काई कलर की साड़ी वार्डरोब में रख सकती हैं। सिल्क की साड़ी का पल्लू रेड देकर एक कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट करने की कोशिश की गई है।

Image credits: Instagram

लाल-पीला नहीं, 2025 की शादियों में धमाल मचाएंगे ये ब्राइडल लहंगा कलर

कर्वी वुमन भी लगेंगी हाई-फाई फैशनिस्टा! पहनें 7 एंब्रॉयडरी Co-Ord Set

कड़ाके की ठंडी में फैशन करें अपग्रेड, लें आएं 7 Velvet Sharara Suits

पैसा वसूल हैं 250रु वाले Gold Plated Bangles, चुनें ऐसे फॉरएवर डिजाइन