New Year 2025 को बनाएं खास, 3gm Gold ईयरिंग्स से करें बीवी को खुश
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
New Year पर बीवी को गिफ्ट करें गोल्ड
कहते हैं साल का पहला दिन खुशी से भरी हो तो पूरा साल अच्छा जाता है। 2025 के पहली जनवरी को आप अपनी पत्नी को गोल्ड ईयरिंग्स गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
खूबसूरत लेकिन बजट फ्रेंडली ईयरिंग्स करें गिफ्ट
आप नए साल पर थोड़ा यूनिक डिजाइन खरीद सकते हैं। देखने में इस तरह की ईयरिंग्स हैवी लगती है। लेकिन हल्की होती है। आप 2-3 ग्राम में इस तरह की ईयरिंग्स खरीद सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
छोटे स्टड्स का है जमाना
छोटे स्टड्स हर तरह के आउटफिट पर चल जाते हैं। अगर बीवी वर्किंग हो तो इस तरह के ईयरिंग्स दे सकते हैं। 30-35 हजार के अंदर इस तरह के गोल्ड ईयरिंग्स आ जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
जालीदार गोल्ड ईयिरंग्स
थ्री लेडर में बनी ये गोल्ड स्टड्स भी देखने में हैवी लग रही है। लेकिन इस डिजाइन की ईयरिंग्स भी हल्की होती है। वेस्टर्न आउटफिट से लेकर एथनिक आउटफिट पर यह खूब खिलेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ पैटर्न वाली ईयरिंग्स
बारीकी से डिजाइन की गई यह ईयरिंग्स 3 ग्राम के अंदर में आ जाएगी। छोटी लेकिन खूबसूरत इस तरह की ईयरिंग्स जब आप अपने पार्टनर को देंगे तो वो कसकर गले लगा लेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हुप्स ईयरिंग्स
मॉर्डन लुक के लिए आप अपने हमसफर को कुछ इस डिजाइन के ईयरिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। ईयरिंग्स के साथ एक क्यूट मैसेज लिखें या एक सुंदर गिफ्ट बॉक्स में पैक करें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड से जुड़ा है इमोशन
गोल्ड इमोशन का प्रतीक होता है। जब आप इसे गिफ्ट करते हो तो लोगों को यकीन होता है कि आप उसे कितना चाहते हैं। यह एक केयर का भी प्रतीक होता है।