Hindi

New Year 2025 को बनाएं खास, 3gm Gold ईयरिंग्स से करें बीवी को खुश

Hindi

New Year पर बीवी को गिफ्ट करें गोल्ड

कहते हैं साल का पहला दिन खुशी से भरी हो तो पूरा साल अच्छा जाता है। 2025 के पहली जनवरी को आप अपनी पत्नी को गोल्ड ईयरिंग्स गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

खूबसूरत लेकिन बजट फ्रेंडली ईयरिंग्स करें गिफ्ट

आप नए साल पर थोड़ा यूनिक डिजाइन खरीद सकते हैं। देखने में इस तरह की ईयरिंग्स हैवी लगती है। लेकिन हल्की होती है। आप 2-3 ग्राम में इस तरह की ईयरिंग्स खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

छोटे स्टड्स का है जमाना

छोटे स्टड्स हर तरह के आउटफिट पर चल जाते हैं। अगर बीवी वर्किंग हो तो इस तरह के ईयरिंग्स दे सकते हैं। 30-35 हजार के अंदर इस तरह के गोल्ड ईयरिंग्स आ जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार गोल्ड ईयिरंग्स

थ्री लेडर में बनी ये गोल्ड स्टड्स भी देखने में हैवी लग रही है। लेकिन इस डिजाइन की ईयरिंग्स भी हल्की होती है। वेस्टर्न आउटफिट से लेकर एथनिक आउटफिट पर यह खूब खिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैटर्न वाली ईयरिंग्स

बारीकी से डिजाइन की गई यह ईयरिंग्स 3 ग्राम के अंदर में आ जाएगी। छोटी लेकिन खूबसूरत इस तरह की ईयरिंग्स जब आप अपने पार्टनर को देंगे तो वो कसकर गले लगा लेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हुप्स ईयरिंग्स

मॉर्डन लुक के लिए आप अपने हमसफर को कुछ इस डिजाइन के ईयरिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। ईयरिंग्स के साथ एक क्यूट मैसेज लिखें या एक सुंदर गिफ्ट बॉक्स में पैक करें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड से जुड़ा है इमोशन

गोल्ड इमोशन का प्रतीक होता है। जब आप इसे गिफ्ट करते हो तो लोगों को यकीन होता है कि आप उसे कितना चाहते हैं। यह एक केयर का भी प्रतीक होता है।

Image credits: pinterest

Plus-Size Women लगेंगी Fit and Slim ऋचा चड्ढा की तरह वियर करें लहंगे

मम्मी संग पापा भी उतारेंगे नजर, जब पहनेंगी Mahima Nambiar सी 8 साड़ी

लाल-पीला नहीं, 2025 की शादियों में धमाल मचाएंगे ये ब्राइडल लहंगा कलर

कर्वी वुमन भी लगेंगी हाई-फाई फैशनिस्टा! पहनें 7 एंब्रॉयडरी Co-Ord Set