कहते हैं साल का पहला दिन खुशी से भरी हो तो पूरा साल अच्छा जाता है। 2025 के पहली जनवरी को आप अपनी पत्नी को गोल्ड ईयरिंग्स गिफ्ट करके खुश कर सकते हैं।
आप नए साल पर थोड़ा यूनिक डिजाइन खरीद सकते हैं। देखने में इस तरह की ईयरिंग्स हैवी लगती है। लेकिन हल्की होती है। आप 2-3 ग्राम में इस तरह की ईयरिंग्स खरीद सकते हैं।
छोटे स्टड्स हर तरह के आउटफिट पर चल जाते हैं। अगर बीवी वर्किंग हो तो इस तरह के ईयरिंग्स दे सकते हैं। 30-35 हजार के अंदर इस तरह के गोल्ड ईयरिंग्स आ जाएंगे।
थ्री लेडर में बनी ये गोल्ड स्टड्स भी देखने में हैवी लग रही है। लेकिन इस डिजाइन की ईयरिंग्स भी हल्की होती है। वेस्टर्न आउटफिट से लेकर एथनिक आउटफिट पर यह खूब खिलेगी।
बारीकी से डिजाइन की गई यह ईयरिंग्स 3 ग्राम के अंदर में आ जाएगी। छोटी लेकिन खूबसूरत इस तरह की ईयरिंग्स जब आप अपने पार्टनर को देंगे तो वो कसकर गले लगा लेंगी।
मॉर्डन लुक के लिए आप अपने हमसफर को कुछ इस डिजाइन के ईयरिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। ईयरिंग्स के साथ एक क्यूट मैसेज लिखें या एक सुंदर गिफ्ट बॉक्स में पैक करें।
गोल्ड इमोशन का प्रतीक होता है। जब आप इसे गिफ्ट करते हो तो लोगों को यकीन होता है कि आप उसे कितना चाहते हैं। यह एक केयर का भी प्रतीक होता है।