पिचके गाल दिखेंगे भरे-भरे, बस फॉलो करें Richa Chadha के 7 Makeup Tips
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मॉस्चराइजर+ब्राइटनिंग सीरम से करें शुरुआत
ऋचा चड्ढा मेकअप की शुरुआत मॉस्चराइजर+ब्राइटनिंग सीरम से करती हैं। इससे न सिर्फ फेस को नमी मिलती है बल्कि ग्लो भी आता है।
Image credits: instagram
Hindi
लिप बाम से चमकाएं होंठ
ऋचा चड्ढा हैवी मेकअप पर यकीन नहीं रखती हैं। लिप्स को मॉस्चराइज करने के लिए रिचा लिप बाम लगाती हैं ताकि होंठ भरे-भरे दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
गालों में लिक्विड टिंट
ऋचा चड्ढा गालों को सटल लुक देने के लिए लिक्विड टिंट का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही कहती हैं कि आप चाहे तो लिप कलर भी गालों पर लगा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कंसीलर से छिपाएं दाग-धब्बे
आंखों के आसपास की अनइवन स्किन टोन को सुधारने के लिए आप ऋचा चड्ढा की तरह कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कंसीलर फेस के सभी दाग को छुपाने का काम करता है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेटमेंट आय लुक
ऋचा खास मौके में अपने आई मेकअप पर खास ध्यान रखती हैं। स्मोकी आई से लेकर ड्रेस से मैचिंग आईशैडो लगाना एक्ट्रेस को पसंद है।
Image credits: instagram
Hindi
फेस पर लिपिस्टिक का इस्तेमाल
ऋचा न सिर्फ होंठों में बल्कि हल्की लिपिस्टिक गालों में भी लगाना पसंद करती हैं। इससे उनका चेहरा भरा-भरा लगता है। मेकअप के बाद एक्ट्रेस फेस पाउडर लगाना नहीं भूलती।