Hindi

पिचके गाल दिखेंगे भरे-भरे, बस फॉलो करें Richa Chadha के 7 Makeup Tips

Hindi

मॉस्चराइजर+ब्राइटनिंग सीरम से करें शुरुआत

ऋचा चड्ढा मेकअप की शुरुआत मॉस्चराइजर+ब्राइटनिंग सीरम से करती हैं। इससे न सिर्फ फेस को नमी मिलती है बल्कि ग्लो भी आता है।  

Image credits: instagram
Hindi

लिप बाम से चमकाएं होंठ

ऋचा चड्ढा हैवी मेकअप पर यकीन नहीं रखती हैं। लिप्स को मॉस्चराइज करने के लिए रिचा लिप बाम लगाती हैं ताकि होंठ भरे-भरे दिखें। 

Image credits: instagram
Hindi

गालों में लिक्विड टिंट

ऋचा चड्ढा गालों को सटल लुक देने के लिए लिक्विड टिंट का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही कहती हैं कि आप चाहे तो लिप कलर भी गालों पर लगा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कंसीलर से छिपाएं दाग-धब्बे

आंखों के आसपास की अनइवन स्किन टोन को सुधारने के लिए आप ऋचा चड्ढा की तरह कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कंसीलर फेस के सभी दाग को छुपाने का काम करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टेटमेंट आय लुक

ऋचा खास मौके में अपने आई मेकअप पर खास ध्यान रखती हैं। स्मोकी आई से लेकर ड्रेस से मैचिंग आईशैडो लगाना एक्ट्रेस को पसंद है। 

Image credits: instagram
Hindi

फेस पर लिपिस्टिक का इस्तेमाल

ऋचा न सिर्फ होंठों में बल्कि हल्की लिपिस्टिक गालों में भी लगाना पसंद करती हैं। इससे उनका चेहरा भरा-भरा लगता है। मेकअप के बाद एक्ट्रेस फेस पाउडर लगाना नहीं भूलती।

Image credits: instagram

38 में लगना है क्लासिक, तो स्टाइल करें ऋचा चड्ढा सी 7 साड़ी

New Year 2025 को बनाएं खास, 3gm Gold ईयरिंग्स से करें बीवी को खुश

Plus-Size Women लगेंगी Fit and Slim ऋचा चड्ढा की तरह वियर करें लहंगे

मम्मी संग पापा भी उतारेंगे नजर, जब पहनेंगी Mahima Nambiar सी 8 साड़ी