मेहंदी से पहली रसोई तक! 7 Scalloped बॉर्डर साड़ी देंगी मॉर्डन बहू Look
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
स्कैलोप्ड बॉर्डर गोटापट्टी साड़ी
पिकॉक ग्रीन स्कैलोप्ड बॉर्डर गोटापट्टी साड़ी मेहंदी फंक्शन में पहन कोई भी लड़की अप्सरा लग सकती है। आप स्कैलोप्ड बॉर्डर साड़ी के कई डिजाइन शादी के लिए सलेक्ट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर-स्टोन स्कैलोप्ड साड़ी
ऑर्किड ग्लास क्रश साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क और स्टोन इसे खास लुक दे रहा है। ऐसी साड़ियां नई बहू शादी के बाद पहन ससुराल से वाहवाही लूट सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंदूरी कलर स्कैलोप्ड बॉर्डर साड़ी
सिंदूरी कलर की साड़ी शादी फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगी। साड़ी के बॉर्डर में किया गया जरी गोल्डन वर्क इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल स्कैलोप्ड बॉर्डर साड़ी
पीच जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर में डबल स्कैलोप्ड बॉर्डर हैं जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। ऐसी साड़ियां आप पूजा के दौरान पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मॉस ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी
हैंड एंब्रॉयडरी से साड़ी में सजाएं गए व्हाइट फ्लावर दिखने में महारानी लुक वाली फीलिंग दे रहे हैं।स्कैलोप्ड बॉर्डर साड़ी के ओवरऑल लुक को बेहतरीन बना रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
कटदाना बीड्स स्कैलोप्ड साड़ी
ग्रीन टिशू कॉकटेल साड़ी को शादी फंक्शन में चुन आप किसी शाही रानी जैसी हसीन दिखेंगी। साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी कंट्रास्ट ग्रीन कलर ब्लाउज पहन सजें।