Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हैवी टैसल्स वर्क स्टडेड ब्लाउज
प्लेन सी सिल्क साड़ी में कॉन्ट्रास्ट कलर का ऐसा हैवी टैसल्स वर्क स्टडेड ब्लाउज आप पेयर कर सकती हैं। इसपर किया गया टैसल्स कर्क ब्लाउज जान डाल देगा।
Image credits: social media
Hindi
रॉयल चिकनकारी हैवी वर्क ब्लाउज
इस तरह के रॉयल चिकनकारी हैवी वर्क ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगे। इसे आप जिस भी साड़ी पर पहनेंगी, उनका दाम डिजाइनर हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शिफॉन फुल स्लीव ब्लाउज
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ आप ऐसा मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। प्रिंटेज के अलावा आप इसे प्लेन साड़ी के साथ भी पेयर कर क्लासी लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
जैकेट लुक वाले फुल स्लीव ब्लाउज
आजकल जैकेट लुक वाले ब्लाउज भी बहुत ज्यादा फैशन में है। आप फुल स्लीव्स वाले जैकेट ब्लाउज पहन यूनिक लुक पा सकती हैं। इसमें चोली पैटर्न वाली जैकेट चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
अजरक प्रिंट हैंडक्राफ्ट ब्लाउज
आप एम्ब्रॉयडरी के अलावा फुल स्लीव में ऐसा अजरक प्रिंट हैंडक्राफ्ट ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। ये हैंडक्राफ्ट वाली सिल्क साड़ियों पर कमाल लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन लेस प्रिंटेड फुल ब्लाउज
सीक्वेन या फिर पर्ल वर्क वाले साड़ी-लहंगा के साथ कुछ सिंपल तलाश रही हैं तो आपको ऐसा गोल्डन लेस प्रिंटेड फुल ब्लाउज आजमाना चाहिए। ऐसे ब्लाउज प्लेन साटन साड़ी में भी कमाल लगेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले 3D ब्लाउज
मॉर्डन लुक के लिए आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले 3D ब्लाउज चुन सकती हैं। फुल स्लीव और कीहोल डिटेलिंग वाला इस ब्लाउज के साथ लाइट ज्वेलरी आपके लुक को पूरा कर देगी।