Bridal Nail Art करवाते समय ध्यान रखें 5 चीजें, नाखून दिखेंगे Flawless
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
वेडिंग नेल एक्सटेंशन ट्रेंड
आजकल शादियों के दौरान दुल्हन अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए तरह-तरह के नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। ऐसे में आपका नेल एक्सटेंशन परफेक्ट हो, इसलिए आप ये 5 स्टेप जरूर फॉलो करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलर का रखें ध्यान
ब्राइडल नेल एक्सटेंशन करवाने के लिए आप न्यूट्रल कलर ऑप्शन चुन सकते हैं क्योंकि न्यूट्रल शेड हर ड्रेस के साथ जाता है और मेहंदी को भी कंप्लीमेंट करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेल एक्सटेंशन की लेंथ
नेल एक्सटेंशन करवाते समय ध्यान रखें कि नाखूनों की लंबाई उतनी रखें जिसमें आप कंफर्टेबल हो और आसानी से सारे काम कर पाए। आप मीडियम या शॉर्ट साइज के नेल एक्सटेंशन करवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कब करवाएं नेल एक्सटेंशन
आप अपनी शादी के फंक्शन शुरू होने से एक-दो दिन पहले ही नेल एक्सटेंशन करवाएं। इससे नेचुरल नेल की ग्रोथ जल्दी नहीं दिखती है और आपके हाथ भी फ्रेश और खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेल्स के शेप का रखें ध्यान
अगर आप फॉल्स नेल्स लगवा रहे हैं, तो आप अपने कंफर्ट के हिसाब से स्क्वायर, ओवल, राउंड, आलमंड या पॉइंटेड नेल्स रखवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जेल या एक्रेलिक कौन सा नेल एक्सटेंशन है बेहतर
ब्राइडल नेल एक्सटेंशन के लिए जेल नेल एक्सटेंशन बेहतर होता है, क्योंकि यह लंबे समय तक रहता है और जल्दी टूटता भी नहीं है। यह आपको नेचुरल ग्लॉसी फिनिश देता है।