मयूर बन नाचेगा दिलबर का दिल! जब आप पहनेंगी 7 हैवी लुक पिकॉक Earrings
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड पिकॉक हैवी Earrings
एंब्रॉयडरी सूट-साड़ी के लुक को इनहेंस करने के लिए आप गोल्ड प्लेटेड पिकॉक हैवी Earrings पहन किसी का भी ध्यान खींच सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको 300 रु के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकारी पिकॉक डिजाइन इयररिंग्स
आप एक बार मीनाकारी पिकॉक डिजाइन इयररिंग्स खरीद लें और अपने रेड, पिंक या ग्रीन किसी भी सूट या साड़ी संग इन्हें पहनें। आपका रूप चार गुना निखर जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक पर्ल पीकॉक इयररिंग
अगर आप ब्लैक शेड के आउटफिट्स पहन रही हैं तो साथ में ब्लैक पर्ल पीकॉक इयररिंग पेयर किए जा सकते हैं। ऐसे इयररिंग्स के साथ चोकर या हार की जरूरत महसूस नहीं होगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन वर्क पिकॉक इयररिंग्स
कुंदन वर्क के इयररिंग्स दिखने में खूब चमकते हैं और एंब्रॉयडरी आउटफिट्स के साथ फबते हैं। ऐसे इयररिंग्स 200 रु अंदर आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
इयर कफ डैंगल इयररिंग्स
पर्ल की लड़ी से सजे इयर कफ डैंगल इयररिंग्स आपके सिंपल आउटफिट्स को महंगा ठाठ देंगे। पिकॉक इयररिंग्स में नीचे की तरफ झुमके की लटकन इन्हें सुंदर बना रहे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू नग वाले इयररिंग्स
ब्लू नग और मेटल से सजे इयररिंग्स दिखने में हैवी लुक देते हैं। इन्हें एथनिक लुक को इनहेंस करने के लिए पहना जा सकता है।