Hindi

मयूर बन नाचेगा दिलबर का दिल! जब आप पहनेंगी 7 हैवी लुक पिकॉक Earrings

Hindi

गोल्ड प्लेटेड पिकॉक हैवी Earrings

एंब्रॉयडरी सूट-साड़ी के लुक को इनहेंस करने के लिए आप गोल्ड प्लेटेड पिकॉक हैवी Earrings पहन किसी का भी ध्यान खींच सकती हैं। ऐसे  इयररिंग्स आपको 300 रु के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी पिकॉक डिजाइन इयररिंग्स

आप एक बार मीनाकारी पिकॉक डिजाइन इयररिंग्स खरीद लें और अपने रेड, पिंक या ग्रीन किसी भी सूट या साड़ी संग इन्हें पहनें। आपका रूप चार गुना निखर जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक पर्ल पीकॉक इयररिंग

अगर आप ब्लैक शेड के आउटफिट्स पहन रही हैं तो साथ में ब्लैक पर्ल पीकॉक इयररिंग पेयर किए जा सकते हैं। ऐसे इयररिंग्स के साथ चोकर या हार की जरूरत महसूस नहीं होगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क पिकॉक इयररिंग्स

कुंदन वर्क के इयररिंग्स दिखने में खूब चमकते हैं और एंब्रॉयडरी आउटफिट्स के साथ फबते हैं। ऐसे इयररिंग्स 200 रु अंदर आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

इयर कफ डैंगल इयररिंग्स

पर्ल की लड़ी से सजे इयर कफ डैंगल इयररिंग्स आपके सिंपल आउटफिट्स को महंगा ठाठ देंगे। पिकॉक इयररिंग्स में नीचे की तरफ झुमके की लटकन इन्हें सुंदर बना रहे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू नग वाले इयररिंग्स

ब्लू नग और मेटल से सजे इयररिंग्स दिखने में हैवी लुक देते हैं। इन्हें एथनिक लुक को इनहेंस करने के लिए पहना जा सकता है। 

Image credits: pinterest

Bridal Nail Art करवाते समय ध्यान रखें 5 चीजें, नाखून दिखेंगे Flawless

ऑफिस इवेंट में पाएं सॉफिस्टिकेटेड लुक, चुनें ऐश्वर्या राय जैसे 8 सूट

Organza Silk Saree लगेगी राजसी, कंट्रास्ट में पहनें 7 फुल स्लीव ब्लाउज

मेहंदी से पहली रसोई तक! 7 Scalloped बॉर्डर साड़ी देंगी मॉर्डन बहू Look