Hindi

रेड-ब्लैक नहीं, White Outfits से क्रिसमस पार्टी में बनाएं दीवाना!

Hindi

देखें व्हाइट आउटफिट्स के लेटेस्ट कलेक्शन

क्रिसमस पार्टी के लिए सफेद रंग के आउटफिट्स का लेटेस्ट कलेक्शन। जींस-टॉप से लेकर स्टाइलिश ड्रेसेस तक, हर लुक के लिए बेहतरीन ऑप्शन।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट टॉप एंड जींस

सर्दियों में ड्रेस और गाउन में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो इस तरह से हाई नेक फुल बेल स्लीव टॉप और डेनिम जींस पहन पार्टी की शान बन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी ड्रेस

मिनी ड्रेस पहन किसी भी पार्टी में आप क्युट, क्लासी और एलिगेंट लुक पा सकती हैं। क्रिसमस के व्हाइट थीम के लिए इस तरह का ड्रेस परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट ड्रेस

स्लिट ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह के क्लासी ड्रेस पहन एलिंगेंट और सिंपल लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस तो आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में जब पार्टी में इस तरह के ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर जाएंगी, तो आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रैप बॉडीकॉन ड्रेस

स्ट्रैप बॉडीकॉन ड्रेस की ये डिजाइन और फैब्रिक बेहद यूनिक और ट्रेंडी है, इस तरह के आउटफिट आपको पार्टी में स्टार बना देंगे।

Image credits: Instagram

बेड के सामने दर्पण रखना शुभ या अशुभ? जानें पंकित गोयल से!

Aishwarya Rai की सबसे जुदा 7 Hairstyles, बना देंगी Red Carpet अप्सरा

मयूर बन नाचेगा दिलबर का दिल! जब आप पहनेंगी 7 हैवी लुक पिकॉक Earrings

Bridal Nail Art करवाते समय ध्यान रखें 5 चीजें, नाखून दिखेंगे Flawless