Hindi

बेड के सामने दर्पण रखना शुभ या अशुभ? जानें पंकित गोयल से!

Hindi

वास्तु दोष उत्पन्न होता है या नहीं?

पंकित गोयल के अनुसार, बेड के सामने दर्पण रखने से कोई वास्तु दोष उत्पन्न नहीं होता, बशर्ते कि इसका आकार और दिशा सही हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइज का ध्यान रखें

यदि दर्पण का साइज 4 फीट से कम है, तो इससे कोई वास्तु दोष नहीं होता। यह सामान्य रूप से उपयोग में लाया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दर्पण का साइज 4 फीट से ज्यादा है तो क्या करें?

यदि दर्पण का साइज 4 फीट से ज्यादा है, तो इसे उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या जल तत्व की दिशा में लगाना चाहिए। ये दिशाएं शुभ मानी जाती हैं और इससे कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

Image credits: Pinterest
Hindi

दक्षिण दिशा में दर्पण रखा है तो क्या करें?

अगर आपका दर्पण दक्षिण दिशा में स्थित है, तो इसे दूर करने की बजाय उस दीवार को पीले रंग से पेंट करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

Image credits: Pinterest
Hindi

शीशा बेड के सामने है तो क्या करें?

अगर आप दर्पण को बेड के सामने से हटा नहीं सकते, तो आप उसे कपड़े से ढक दें। ऐसा करने से जब आप उठते-बैठते हैं, तो आपकी परछाई दर्पण में न दिखाई देगी, जिससे नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

दर्पण और वास्तु दोष

बेड के सामने दर्पण रखना वास्तु दोष नहीं बनाता, लेकिन दर्पण का आकार और दिशा सही होनी चाहिए। यदि दर्पण दक्षिण दिशा में है, तो उसे पीले रंग से पेंट करें या उसे कपड़े से ढक दें।

Image credits: Pinterest

Aishwarya Rai की सबसे जुदा 7 Hairstyles, बना देंगी Red Carpet अप्सरा

मयूर बन नाचेगा दिलबर का दिल! जब आप पहनेंगी 7 हैवी लुक पिकॉक Earrings

Bridal Nail Art करवाते समय ध्यान रखें 5 चीजें, नाखून दिखेंगे Flawless

ऑफिस इवेंट में पाएं सॉफिस्टिकेटेड लुक, चुनें ऐश्वर्या राय जैसे 8 सूट