साफ रंगत पर खिलेंगी खूब! Aditi Rao Hydari सी 7 फैंसी Blue Dress
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
आदित्य राव हैदरी डेनिम ड्रेस
एक्ट्रेस आदित्य राव हैदरी डेनिम ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट में दिखाई दी। उनका लेटेस्ट ब्लू लुक दिखने में काफी ग्लैमरस लगा। आप भी उनकी तरह ब्लू कलर ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
डेनिम ऑफ शोल्डर को-ऑर्ड सेट
अदिति को डेनिम ड्रेस से खास लगाव है। आप उनकी डेनिम ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक जरूर रीक्रिएट करना चाहेंगी। साथ में रेड लिपिस्टिक लगाना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शेल्डर फ्लेयर ब्लू ड्रेस
नाइटआउट या फिर पार्टी वियर के लिए आप अदिति की इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की ड्रेस पसंद कर सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ मेसी बन लुत खूब जचेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू डेनिम शरारा सेट
ब्लू कलर में अपने क्लासी लुक चाहिए तो अदिति जैसा एंब्रॉयडरी शरारा सेट पहन सकती हैं। कुर्ती में किया गया एंब्रॉयडरी वर्क ओवरऑल क्लासी लुक बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
हाई थाई स्लिट ब्लू ड्रेस
हाई-फाई लुक चाहिए तो आप अदिति राव हैदरी सी हाई थाई स्लिट ब्लू ड्रेस 2000 रु के अंदर खरीद सकती हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस आपको सिजलिंग लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्राइप्ड टॉप विद पेंसिल स्कर्ट
गोरे रंग पर ब्लू कलर की स्ट्राइप्ड स्कर्ट और टॉप लुत भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। साथ में ड्रॉप ईयरिंग्स कैरी करें।