Hindi

सुहाग की निशानी लगेगी खानदानी! चुनें फैंसी Short Mangalsutra Designs

Hindi

मॉडर्न मंगलसूत्र डिजाइन

सोने की ज्वेलरी के बाद महिलाएं डायमंड ही पसंद करती हैं। डायमंड में इस तरह का यूनिक और मॉडर्न मंगलसूत्र डिजाइन न्यू लुक पाने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मून स्टाइल पैंडेंट मंगलसूत्र

मून स्टाइल पैंडेंट संग ये मंगलसूत्र शॉर्ट पैटर्न पर खूब पहना जा रहा है। आप मोतीमाला और नग वर्क में इसके काफी डिजाइन ले सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपको रेडीमेड भी मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड वाला शॉर्ट मंगलसूत्र

आप न्यू लुक के लिए आप इस तरह का डायमंड वाला शॉर्ट मंगलसूत्र भी वियर कर सकती हैं। यह राउंड शेप में है और इसमें खूब सारे डायमंड लगे हुए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोवर पैटर्न स्टोन स्टड मंगलसूत्र

इसमें आपको कई सारे डिजाइन में मिल जाएंगे। वैसे इस तरह का फ्लोवर पैटर्न स्टोन वाले स्टड मंगलसूत्र हमेशा डिमांड में रहते हैं। खास बात ये है कि इसे हर आउटफिट के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट पेंडेंट ट्रेडिशनल मंगलसूत्र

काले मोती वाला ऐसा शॉर्ट लेंथ मंगलसूत्र भी आप ले सकती हैं। ये आपकी कई साड़ियों के साथ खूबसूरती से मैच होगा। साथ ही इसे आप सिर्फ गोल्ड में चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमल पैटर्न शॉर्ट मंगलसूत्र

फ्लावर वर्क या हैवी पैटर्न नहीं चाहतीं तो ऐसा मंगलसूत्र डेलीवियर के लिए परफेक्ट चॉइस है। आप रॉयल लुक से हटकर इस तरह का मिनिमल पैटर्न शॉर्ट मंगलसूत्र चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ईविल आई मंगलसूत्र

ब्लैक मोती वाले मंगलसूत्र हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप इस तरह का ईविल आई मंगलसूत्र भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे कैजुअल-एथनिक हर आउटफिट को स्टाइल मिलेगा।

Image credits: social media

ऑफिस हो या शादी पहनें Madhuri Dixit सी Co-Ord Set, कोई नहीं कहेगा आंटी

नग-मीना हुआ पुराना, साड़ी लहंगा संग पहनें Pearl Rajwadi Bangles!

1st मंथ ससुराल में जमेगी धाक, चुनें Ankita Lokhande से 7 जानदार सूट

साफ रंगत पर खिलेंगी खूब! Aditi Rao Hydari सी 7 फैंसी Blue Dress