Hindi

ऑफिस हो या शादी पहनें Madhuri Dixit सी Co-ord Set, कोई नहीं कहेगा आंटी

Hindi

देखें माधुरी दीक्षित के कॉर्ड सेट

माधुरी दीक्षित के को-ऑर्ड सेट्स का कलेक्शन कमाल का है! ऑफिस, शादी, पार्टी, हर मौके के लिए परफेक्ट। सीक्विन, स्लिट, प्रिंटेड और वेलवेट - हर तरह के डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन कॉर्ड सेट

सीक्वेन कॉर्ड सेट की ये डिजाइन आपके न्यू ईयर पार्टी, या फिर वेडिंग के लिए कंफर्टेबल और क्लासी पीस हो सकती है। ये ड्रेस आपके ऊपर खूब जचेगी और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट कॉर्ड सेट

स्लिट कट के साथ ये कॉर्ड सेट बहुत यूनिक और बीच एवं आउटिंग लुक के लिए परफेक्ट है। गोवा, मुंबई और साउथ इंडिया जाने का प्लान है, तो ये आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉर्ड सेट

माधुरी के पास कॉर्ड सेट के बहुत सारे कलेक्शन है, जिसमें से ये सेट काफी यूनिक और डिसेंट पीस है। ये पीस प्लेन होने के बाद प्रिंटेड है, जो इसे यूनिक बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट कॉर्ड सेट

सर्दियों के लिए परफेक्ट माधुरी का ये ब्लेजर और टाउजर स्टाइल कॉर्ड सेट है। इस कॉर्ड सेट को आप आउटिंग, डेट या फिर ऑफिस के लिए पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल कॉर्ड सेट

हालही में माधुरी दिक्षित ने अपने इस जैकेट स्टाइल कॉर्ड सेट की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। ये कॉर्ड सेट बेहद डिसेंट और क्लासी है, जो इंवेट और ऑफिस के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

नग-मीना हुआ पुराना, साड़ी लहंगा संग पहनें Pearl Rajwadi Bangles!

1st मंथ ससुराल में जमेगी धाक, चुनें Ankita Lokhande से 7 जानदार सूट

साफ रंगत पर खिलेंगी खूब! Aditi Rao Hydari सी 7 फैंसी Blue Dress

रेड-ब्लैक नहीं, White Outfits से क्रिसमस पार्टी में बनाएं दीवाना!