Hindi

अंकिता लोखंडे सी Western Outfits पार्टी में देगी रेड कारपेट वाली वाइब!

Hindi

देखें अंकिता लोखंडे के वेस्टर्न आउटफिट्स

अंकिता लोखंडे के वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पायर होकर अपनी अगली पार्टी में छा जाओ! शीयर ड्रेसेस से लेकर कॉर्ड सेट तक, हर मौके के लिए स्टाइल टिप्स।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर बॉडीकॉन ड्रेस

शीयर बॉडीकॉन ड्रेस इस साल का ट्रेंडी फैब्रिक और ड्रेस रहा है। शीयर फैब्रिक बेहद पतला होता है, जिसके आरपार सबकुछ दिखता है, इस तरह के आउटफिट को आप न्यू ईयर के लिए कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोल्का ड्रेस

BF के साथ डेट हो या ऑफिस आउटिंग, ये पोल्का ड्रेस आपको कुल और क्लासी के साथ कंफर्टेबल लुक देगा। यदि आप न्यू मॉम बनने वाली हैं, तो भी ये आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी कॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस 2024 का ट्रेंडी आउटफिट में से एक है, ऐसे में आप इसे आने वाले क्रिसमस या फिर न्यू ईयर पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्ड सेट

साटन फैब्रिक का ये कॉर्ड सेट अंकिता ने किसी ट्रिप में पहना है आप भी कहीं बाहर जा रहे हैं, तो इस तरह के कॉर्ड सेट पहन कंफर्टेबल लुक कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी कॉन स्टाइल ऑफ शोल्ड स्कर्ट एंड टॉप

पार्टी वियर या खास इवेंट के लिए ये बॉडी कॉन स्कर्ट बेहद क्लासी और ग्लैमरस है। इस ड्रेस में लॉन्ग स्कर्ट, ऑफशोल्डर ड्रेस और स्टॉल का सेट मिल जाएगा।

Image credits: Instagram

संडे टू मंडे लगेंगी Up-to-Date! बदल-बदल कर पहनें 7 Paithani Silk Saree

सुहाग की निशानी लगेगी खानदानी! चुनें फैंसी Short Mangalsutra Designs

ऑफिस हो या शादी पहनें Madhuri Dixit सी Co-Ord Set, कोई नहीं कहेगा आंटी

नग-मीना हुआ पुराना, साड़ी लहंगा संग पहनें Pearl Rajwadi Bangles!