अंकिता लोखंडे सी Western Outfits पार्टी में देगी रेड कारपेट वाली वाइब!
Other Lifestyle Dec 18 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें अंकिता लोखंडे के वेस्टर्न आउटफिट्स
अंकिता लोखंडे के वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पायर होकर अपनी अगली पार्टी में छा जाओ! शीयर ड्रेसेस से लेकर कॉर्ड सेट तक, हर मौके के लिए स्टाइल टिप्स।
Image credits: Instagram
Hindi
शीयर बॉडीकॉन ड्रेस
शीयर बॉडीकॉन ड्रेस इस साल का ट्रेंडी फैब्रिक और ड्रेस रहा है। शीयर फैब्रिक बेहद पतला होता है, जिसके आरपार सबकुछ दिखता है, इस तरह के आउटफिट को आप न्यू ईयर के लिए कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पोल्का ड्रेस
BF के साथ डेट हो या ऑफिस आउटिंग, ये पोल्का ड्रेस आपको कुल और क्लासी के साथ कंफर्टेबल लुक देगा। यदि आप न्यू मॉम बनने वाली हैं, तो भी ये आपके लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडी कॉन ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेस 2024 का ट्रेंडी आउटफिट में से एक है, ऐसे में आप इसे आने वाले क्रिसमस या फिर न्यू ईयर पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉर्ड सेट
साटन फैब्रिक का ये कॉर्ड सेट अंकिता ने किसी ट्रिप में पहना है आप भी कहीं बाहर जा रहे हैं, तो इस तरह के कॉर्ड सेट पहन कंफर्टेबल लुक कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडी कॉन स्टाइल ऑफ शोल्ड स्कर्ट एंड टॉप
पार्टी वियर या खास इवेंट के लिए ये बॉडी कॉन स्कर्ट बेहद क्लासी और ग्लैमरस है। इस ड्रेस में लॉन्ग स्कर्ट, ऑफशोल्डर ड्रेस और स्टॉल का सेट मिल जाएगा।