Hindi

चांद भी लगेगा फीका, जब पहनेंगी Ankita Lokhande से 8 लहंगा कलर

Hindi

टरकॉइस लहंगा कलर करें ट्राई

अगर आप भी अंकिता लोखंडे की तरह फेयर कांप्लेक्शन गर्ल हैं और अपने लहंगे के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो आप फिरोजा यानी कि टरकॉइस कलर का बनारसी लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेज लहंगा लुक

सटल गोल्ड और बेज कलर का लहंगा आपको एकदम रॉयल क्वीन जैसा लुक देगा। आप अपने वेडिंग फंक्शन में या शादी के किसी डे फंक्शन में इस तरीके का लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रानी कलर बांधनी प्रिंट लहंगा

रानी कलर भी फेयर गर्ल्स पर बहुत खिल कर आता है। आप अंकिता लोखंडे की तरह बांधनी प्रिंट का रानी कलर में लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड गोल्डन लहंगा लुक

रेड कलर के बेस में गोल्डन कलर का प्रिंट्स दिया हुआ फ्लेयर लहंगा भी आपको एकदम वाइब्रेंट और खूबसूरत लुक देगा। इसके साथ आप कंट्रास्ट में पेस्टल कलर की नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैवेंडर कलर का लहंगा करें ट्राई

गोरी लड़कियों पर लैवेंडर कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। जैसे अंकिता लोखंडे ने प्लेन लैवेंडर कलर का लहंगा पहना हैं। इसके साथ नेट का हैवी ब्लाउज और पतली सी नेट की चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइट येलो प्लेन लहंगा

घर में किसी पूजा में या हल्दी फंक्शन में आप अंकिता लोखंडे की तरह जॉर्जेट फैब्रिक में ब्राइट येलो कलर का मोनोक्रोम लहंगा पहनें। इसके साथ पीच कलर की नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी लहंगा लुक

गोरी लड़कियों पर आइवरी कलर बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे अंकिता ने व्हाइट नेट का लहंगा पहना, जिसके ऊपर ब्लैक कलर का खूबसूरत सा वर्क है। उसके साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram

2025 में वार्डरोब करें अपग्रेड, चुनें Ankita Lokhande की फेवरेट साड़ी

Ankita Lokhande की चॉइस वाले Readymade ब्लाउज, ₹500 में लें सेम डिजाइन

अंकिता लोखंडे सी Western Outfits पार्टी में देगी रेड कारपेट वाली वाइब!

संडे टू मंडे लगेंगी Up-to-Date! बदल-बदल कर पहनें 7 Paithani Silk Saree