शादी-पार्टी में होगा 90's ब्यूटी का जलवा, पहने Dia Mirza सी साड़ी!
Other Lifestyle Dec 19 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें दीया मिर्जा के साड़ी लुक
दीया मिर्जा के खूबसूरत साड़ी कलेक्शन पर एक नज़र। लहरिया से लेकर बनारसी तक, हर स्टाइल में दिखा उनका जलवा। शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन!
Image credits: Instagram
Hindi
रेड-व्हाइट लहरिया साड़ी
रेड-व्हाइट कलर की ये प्लेन साटन फेब्रिक की लहरिया साड़ी ट्रेडिश्नल ही नहीं पार्टीवियर लुक के लिए भी परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ी तो आजकल सभी महिलाओं की पर्सनल फेवरेट बनी हुई है, इस साड़ी की खूबसूरती और सादगी बेह सुंदर और प्यारी है।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी हैंडवॉवन साड़ी
बनारसी और सिल्क का ये परफेक्ट मैच, ये हैंडवॉवन साड़ी, इसका कलर और इसे स्टाइल करने का तरीका दीया मिर्जा को परफेक्ट ट्रेडिश्नल लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रोकेड साड़ी
ट्रेडिश्नल साड़ी के शौकीन हैं, तो ये ब्रोकेड साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। ये ऐसी साड़ी है, जो सालों से महिलाओं की फेवरेट है, ये ब्रोकेड साड़ी आज भी महिलाओं की फेवरेट साड़ी है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
व्हाइट और येलो कलर के परफेक्ट कॉबिनेशन के साथ ये सिल्क साड़ी दीया मिर्जा के बदन पर खूब खिल रही है।