Hindi

शादी-पार्टी में होगा 90's ब्यूटी का जलवा, पहने Dia Mirza सी साड़ी!

Hindi

देखें दीया मिर्जा के साड़ी लुक

दीया मिर्जा के खूबसूरत साड़ी कलेक्शन पर एक नज़र। लहरिया से लेकर बनारसी तक, हर स्टाइल में दिखा उनका जलवा। शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन!

Image credits: Instagram
Hindi

रेड-व्हाइट लहरिया साड़ी

रेड-व्हाइट कलर की ये प्लेन साटन फेब्रिक की लहरिया साड़ी ट्रेडिश्नल ही नहीं पार्टीवियर लुक के लिए भी परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी तो आजकल सभी महिलाओं की पर्सनल फेवरेट बनी हुई है, इस साड़ी की खूबसूरती और सादगी बेह सुंदर और प्यारी है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी हैंडवॉवन साड़ी

बनारसी और सिल्क का ये परफेक्ट मैच, ये हैंडवॉवन साड़ी, इसका कलर और इसे स्टाइल करने का तरीका दीया मिर्जा को परफेक्ट ट्रेडिश्नल लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रोकेड साड़ी

ट्रेडिश्नल साड़ी के शौकीन हैं, तो ये ब्रोकेड साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। ये ऐसी साड़ी है, जो सालों से महिलाओं की फेवरेट है, ये ब्रोकेड साड़ी आज भी महिलाओं की फेवरेट साड़ी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

व्हाइट और येलो कलर के परफेक्ट कॉबिनेशन के साथ ये सिल्क साड़ी दीया मिर्जा के बदन पर खूब खिल रही है।

Image credits: Instagram

चांद भी लगेगा फीका, जब पहनेंगी Ankita Lokhande से 8 लहंगा कलर

2025 में वार्डरोब करें अपग्रेड, चुनें Ankita Lokhande की फेवरेट साड़ी

Ankita Lokhande की चॉइस वाले Readymade ब्लाउज, ₹500 में लें सेम डिजाइन

अंकिता लोखंडे सी Western Outfits पार्टी में देगी रेड कारपेट वाली वाइब!