Hindi

स्टाइल करें टाइट! प्लेन साड़ी संग पहनें हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी विद प्रिटेंड ब्लाउज

प्लेन साड़ी को अगर प्लेन ब्लाउज के साथ जोड़ती है तो लुक थोड़ा बोरिंग हो सकता है। इसलिए प्लेन साड़ी में ड्रामा जोड़ने के लिए कुछ इस तरह के प्रिटेंड ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: plan saree
Hindi

सीक्वेंस वर्क स्ट्रैप्स ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

प्लेन साड़ी को थोड़ा बोल्ड लुक देने के लिए सीक्वेंस वर्क से सजे इस तरह के ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ब्रालेट स्टाइल में जब आप ब्लाउज के साथ साड़ी जोड़ेंगी तो सब आपको ही देखेंगे।

Image credits: plan saree
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन साटन साड़ी के साथ खूब जमती है। ग्लॉसी लुक के लिए आप कुछ इस तरह के ब्लाउज को साड़ी संग जोड़ें हैं।  मिरर वर्क ब्लाउज शिफॉन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: plan saree
Hindi

सीक्वेंस ब्वाउज डिजाइन विद प्लेन टिशू साड़ी

प्लेन टिशू साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लगती है। क्लासिक लुक पाने के लिए आप दोस्त की वेडिंग में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक पर्ल ब्लाउज डिजाइन

रॉयल ब्लू प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कंप्लीमेंट करता है। हॉल्टरनेक पर्ल ब्लाउज डिजाइन किसी भी तरह की प्लेन साड़ी की रौनक बढ़ा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक प्लेन साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। गले पर जहां लेस जोड़ा गया है। वहीं पर पूरे ब्लाउज पर व्हाइट कलर के थ्रेड से काम किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

प्लेन साड़ी के लिए हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन रही हैं तो गोल्डन, सिल्वर या कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स का चुनाव करें।बालों को बन (bun) या वेवी ओपन लुक में रखें

Image credits: pinterest

शादी-पार्टी में होगा 90's ब्यूटी का जलवा, पहने Dia Mirza सी साड़ी!

चांद भी लगेगा फीका, जब पहनेंगी Ankita Lokhande से 8 लहंगा कलर

2025 में वार्डरोब करें अपग्रेड, चुनें Ankita Lokhande की फेवरेट साड़ी

Ankita Lokhande की चॉइस वाले Readymade ब्लाउज, ₹500 में लें सेम डिजाइन