Hindi

पिया का ना तन से छुटेगा मोह, चुनें Kiara Advani की 7 आइकॉनिक साड़ी

Hindi

ब्लैक साड़ी डिजाइन

कियारा आडवाणी ब्लैक साड़ी में कहर ढाह रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है। इस साड़ी की खूबसूरती इसका हॉल्टरनेक ब्लाउज बढ़ा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

पिंक साड़ी में कियारा आडवाणी कमसीन कली की तरह खिल रही हैं। इस तरह की साड़ी फेमिनिन लुक क्रिएट करती है। 2000 के अंदर इस तरह की साड़ी आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शियर साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी के बॉर्डर पर सुंदर कढ़ाई किया गया है। कियारा ने इस साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज जोड़ा है। नई नवेली दुल्हन इस तरह की साड़ी में पिया का दिल चुरा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

हल्दी सेरेमनी में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। येलो साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। ब्रालेट ब्लाउज साड़ी को ग्लैमराइज कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

कियारा की चेहरे की रंगत इस साड़ी की वजह से और खिल गई है। ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट जोड़ा है। ब्लैक कलर के डीप नेक ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज विद स्टोनवर्क साड़ी

ट्यूब ब्लाउज के साथ कियारा ने ऑफ व्हाइट स्टोन वर्क साड़ी पहन रखी है। इस तरह की साड़ी कॉकटेल पार्टी में आप पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram /kiaraaliaadvani
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

लाइट पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी एवरग्रीन है। इसे किसी भी पार्टी या इवेंट में पहनकर शानदार लुक पा सकती हैं। 5 हजार के अंदर सीक्वेंस साड़ी की अच्छी क्वालिटी मिल जाएगी।

Image credits: Instagram / kiaraaliaadvani

2025 में आंखों का Makeup लूटेगा दिल! साड़ी-सूट में छाएंगे 6 Eyeliner

वेलवेट हुआ पुराना-लेदर का जमाना, रस्टी लुक के लिए पहनें leather saree

10 मिनट में जीते सासू मां का दिल ! बनाएं Ankita Lokhande से Hairstyles

घर की लड़कियां भाभी से सीखेंगी फैशन! चुनें 7 प्लंजिंग नेकलाइन Blouse