Hindi

1st मीट में पहनें Prajakta Koli से सूट, सास-ससुर देखते रहेंगे संस्कार

Hindi

स्ट्रेट कट मैजेंटा कुर्ता

प्राजक्ता कोली की तरह आप भी खूबसूरत और प्यारा लुक सूट में चाहती हैं, तो ससुराल वालों से पहली बार मिलने के दौरान में मैजेंटा कलर का स्ट्रेट कट कुर्ता स्ट्रेट कट पैंट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक कुर्ता विद फ्लेयर स्कर्ट

प्राजक्ता की तरह इंडो वेस्टर्न लुक अपनाने के लिए आप डीप कट हॉल्टर नेक शॉर्ट कुर्ती के साथ फ्लेयर वाली फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ता

आप फर्स्ट मीटिंग के दौरान ये लुक ट्राई करें। प्राजक्ता ने ब्लू कलर का स्ट्रैपी कुर्ता पहना है और उसके साथ प्लेन जॉर्जेट का फ्लेयर वाला प्लाजो और उसी से मैच करती हुई चुन्नी डाली है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट कॉटन सूट

व्हाइट कॉटन सूट आपको रॉयल और कंफर्टेबल लुक देगा। आप व्हाइट बेस में ब्लू फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का ए लाइन कुर्ता पहनें और इसके साथ शोल्डर पर चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सूट डिजाइन

अगर आप डिनर पर अपने In Law से मिलने जा रही हैं, तो आप डीप पर्पल कलर का बनारसी कुर्ता भी पहन सकती है, जिसमें मैटेलिक कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न ए लाइन कुर्ता

प्राजक्ता कोली सा सोबर और स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप पिंक और व्हाइट कलर में लहरिया पैटर्न का कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ स्कर्ट या प्लाजो पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलाइन पैच डिजाइन कुर्ता

व्हाइट कलर के प्लेन कुर्ते पर आप ब्लैक और मल्टी कलर शेड में नेकलाइन पैच लगवा सकती हैं। इसके साथ बेल स्लीव्स बनवाएं और स्ट्रेट कट पैंट के साथ वियर करें।

Image credits: Instagram

गर्माहट के साथ मिलेगा सिजलिंग लुक, New Year की शाम पहनें 7 लेदर ड्रेस

देवरानी कहेगी मॉर्डन जेठानी ! साड़ी संग पहनें ऐसे Gold Earrings

फैशन देख सास होंगी क्लीन बोल्ड ! चुनें गोपी बहू से Blouse Designs

पिया का ना तन से छुटेगा मोह, चुनें Kiara Advani की 7 आइकॉनिक साड़ी