Hindi

देवरानी कहेगी मॉर्डन जेठानी ! साड़ी संग पहनें ऐसे Gold Earrings

Hindi

सोने की बालियां

डेलीवियर के लिए आप इस तरह की सोने की बालियां पहन सकती हैं। यहां प्लेन शील्ड के साथ डाउन में लटकन लगी है जबकि अपर साइड में बारीक डिजाइन मोती लगे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स

डैंगलर स्टाइल ये गोल्ड इयररिंग्स पार्टी के लिए परफेक्ट है। आजकल फ्लोरल वर्क डिमांड में है। आप भी वही ट्रेडिशनल जूलरी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार मॉर्डन इयररिंंग्स ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

जो महिलाएं ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पहन पाती हैं वह इस तरह के गोल्ड स्टड बनवा सकती हैं। ये लुक को भड़कीला+क्लासी दिखाते हैं। सुनार की दुकान पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कान के गोल्ड झुमके

बजट अच्छा है तो मॉर्डन जूलरी बेस्ड ऐसे थ्री डी इयररिंग्स खीरदें। जहां ओपन कफ स्टाइल मे फूल ओल लटकन लगी है। जबकि ऊपर की ओर बारीक डिजाइन दी गई है।

Image credits: instagram
Hindi

सोने के टॉप्स

वहीं, गिफ्टिंग के लिए ये गोल्ड टॉप्स बढ़िया ऑप्शन है। जहां घंघुरू और नग लगे हैं। आप दो ग्राम तक इसे बनवा सकती हैं। डेलीवियर के लिए चाहिए टॉप्स ढूंढ रही हैं तो ये बढिया है।

Image credits: instagram
Hindi

सोने की बाली डिजाइन

ट्राइंगुलर शेप पर ऐसी सोने की बाली कानों की खूबसूरती बढ़ा देगी। घुंघरू+मोती वर्क हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद आ रहा है। आप चाहे तो इसे नग पैटर्न पर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने के चांद बालियां

गोल्ड+नग का कॉम्बिनेशन शानदार लुक देता है। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होगा लेकिन दिखने में हैवी लगेगा। सोने का बजट नहीं है तो मेटल में ऐसे इयररिंग्स 500 रु तक मिल जायेंगे।

Image credits: instagram

फैशन देख सास होंगी क्लीन बोल्ड ! चुनें गोपी बहू से Blouse Designs

पिया का ना तन से छुटेगा मोह, चुनें Kiara Advani की 7 आइकॉनिक साड़ी

2025 में आंखों का Makeup लूटेगा दिल! साड़ी-सूट में छाएंगे 6 Eyeliner

वेलवेट हुआ पुराना-लेदर का जमाना, रस्टी लुक के लिए पहनें leather saree