ऑफिस में नहीं होगी छमछम ! सुंदर पैरों के लिए चुनें 7 Ball Chain Payal
Other Lifestyle Dec 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
सिल्वर बॉल चेन पायल
ऑफिस जाने वाली महिलाओं के पैरों में घुंघरू वाली पायल अच्छी नहीं लगती। इसका बड़ा कारण उनकी आवाज है। आप ऑफिस के लिए सिल्वर बॉल चेन पायल खरीद सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
कुंदन वर्क पायल
पर्पल कलर के कुंदन वर्क से सजी पायल में बॉल डिजाइन बनी है। ऐसी पायल में पतली चेन भी लगी होती है जो पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पर्ल बॉल डिजाइन पायल
ऑफिस लुक के लिए आप बॉल डिजाइन में पर्ल पायल भी चुन सकती हैं। ऐसी पायल में आपको चांदी वर्क आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
घुंगरू बॉल डिजाइन पायल
घुंघरू बॉल डिजाइन पायल में ज्यादा नहीं बल्कि एक घुंघरू लगा होता है। ये घुंघरू पायल को बांधने वाली जगह पर लगाया जाता है। पायल बांधने के बाद आपके पैर सुंदर दिखेंगे।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मल्टीपल बॉल सिल्वर पायल
सिल्वर पायल में आपको मल्टीपल बॉल डिजाइन भी मिल जाएंगे जो दिखने में काफी सोबर लुक देते है। अपनी पसंद के हिसाब से ऑफिस लुक के लिए ट्रेंडी पायल खरीदें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
प्लेन चेन वाली पायल
अगर आपको पायल में डिजाइन नहीं पसंद है तो 6 बॉल डिजाइन वाली सिल्वर पायल खरीद सकती हैं। ऐसी पायल सिल्वर चेन जैसी दिखती है।