Hindi

ऑफिस में नहीं होगी छमछम ! सुंदर पैरों के लिए चुनें 7 Ball Chain Payal

Hindi

सिल्वर बॉल चेन पायल

ऑफिस जाने वाली महिलाओं के पैरों में घुंघरू वाली पायल अच्छी नहीं लगती। इसका बड़ा कारण उनकी आवाज है। आप ऑफिस के लिए सिल्वर बॉल चेन पायल खरीद सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

कुंदन वर्क पायल

पर्पल कलर के कुंदन वर्क से सजी पायल में बॉल डिजाइन बनी है। ऐसी पायल में पतली चेन भी लगी होती है जो पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

पर्ल बॉल डिजाइन पायल

ऑफिस लुक के लिए आप बॉल डिजाइन में पर्ल पायल भी चुन सकती हैं। ऐसी पायल में आपको चांदी वर्क आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

घुंगरू बॉल डिजाइन पायल

घुंघरू बॉल डिजाइन पायल में ज्यादा नहीं बल्कि एक घुंघरू लगा होता है। ये घुंघरू पायल को बांधने वाली जगह पर लगाया जाता है। पायल बांधने  के बाद आपके पैर सुंदर दिखेंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मल्टीपल बॉल सिल्वर पायल

सिल्वर पायल में आपको मल्टीपल बॉल डिजाइन भी मिल जाएंगे जो दिखने में काफी सोबर लुक देते है। अपनी पसंद के हिसाब से ऑफिस लुक के लिए ट्रेंडी पायल खरीदें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्लेन चेन वाली पायल

अगर आपको पायल में डिजाइन नहीं पसंद है तो 6 बॉल डिजाइन वाली सिल्वर पायल खरीद सकती हैं। ऐसी पायल सिल्वर चेन जैसी दिखती है।

Image credits: PINTEREST

Cool+Comfy look के लिए कैप संग बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल

Office में मोनोक्रोम लुक की कलिग करेंगे तारीफ, पहनें 8 कलर के सूट

1st मीट में पहनें Prajakta Koli से सूट, सास-ससुर देखते रहेंगे संस्कार

गर्माहट के साथ मिलेगा सिजलिंग लुक, New Year की शाम पहनें 7 लेदर ड्रेस