स्लिम फिट लड़कियां पहनें Palak Tiwari सी क्लासी Western Outfits!
Other Lifestyle Dec 19 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
पलक तिवारी के इन वेस्टर्न आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन
पलक तिवारी के वेस्टर्न लुक से लें इंस्पिरेशन! ऑफिस वियर से लेकर पार्टी ड्रेसेस तक, हर मौके के लिए स्टाइलिश आइडियाज।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफिस वियर लुक
ब्लेजर, अंडर कोट और ट्राउजर पेंट का ये सेट आपके ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। इस तरह के आउटफिट में आपको एकदम बॉसी लुक मिलेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस स्लिट ड्रेस
सीक्वेंस स्लिट ड्रेस इस साल के ट्रेंडी वेस्टरन आउटफिट में से एक है। इस तरह के ड्रेस को आप पार्टी, कॉकटेल नाइट और दूसरे पार्टी इवेंट में पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडीकॉन गाउन
बॉडीकॉन गाउन भी इस साल लड़कियों द्वारा खूब पसंद किया गया। पर्टी परपेक्ट इस तरह के गाउन को आप शादी, पार्टी और इवेंट में पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनी ड्रेस
न्यू ईयर ईव हो या फिर क्रिसमस इस तरह के रेड मिनी आउटफिट या शॉर्ट ड्रेस पहन आप अपने ब्वॉफ्रेंड को फिर से दीवाना बना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सॉफ्ट पिंक पर्ल बार्बी ड्रेस
सॉफ्ट पिंक कलर के इस ऑफ शोल्डर बार्बी ड्रेस में आप बेहद क्लासी और ग्लैमरस लग सकती हैं। पार्टी और इवेंट परफेक्ट इस ड्रेस को पहनने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।