साड़ी को दें ग्लैमरस और क्लसी लुक, पहनें Net Blouse की लेटेस्ट डिजाइन!
Other Lifestyle Dec 19 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें नेट ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
नेट ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन्स से अपनी साड़ी को दें ग्लैमरस टच। राउंड नेक, वी-नेक, हाई नेक, बैकलेस डिजाइन – हर स्टाइल के लिए कुछ नया।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन
वी-नेक ब्लाउज डिजाइन नेट के फैब्रिक में आएगी, साथ ही इसमें बेहद खूबसूरत मोती का काम हुआ है। इस ब्लाउज के बैक को आप बैकलेस डिजाइन दे सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
लेस और एंब्रॉयडरी के साथ आने वाली ब्लाउज की ये डिजाइन राउंड नेक में बन जाएगी। ब्लाउज के नेक, चोली और स्लीव में बेहतरीन काम हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई नेक नेट ब्लाउज डिजाइन
हाई नेक ब्लाउज की ये डिजाइन फुल स्लीव के साथ है, जिसे आप लहंगा, साड़ी और पर्ल वर्क स्कर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बोट नेक नेट ब्लाउज डिजाइन
हैवी बीड्स और एंब्रॉयडरी के काम के साथ इस तरह के खूबसूरत नेट ब्लाउज पीस आपके लहंगे, साड़ी और क्रॉप टॉप सभी के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैकलेस नेट साड़ी ब्लाउज डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज तो बेहद खूबसूरत है, यदि आप प्रॉपर बैकलेस ब्लाउज पहनने में अनकंफर्टेबल हैं, तो इस तरह से नेट ब्लाउज पीस से भी बैकलेस ब्लाउज बनवा सकते हैं।