Hindi

पुरानी साड़ी के लेस को दें न्यू लुक, इन 6 तरीकों से करें Reuse!

Hindi

सूट और दुपट्टे की हेमलाइन पर लगाएं

अपने साधारण सूट और दुपट्टे को साड़ी के लेस से सजाएं। यह आपके एथनिक वियर को खास और आकर्षक बनाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोटली बैग सजाएं

लेस का इस्तेमाल आप अपने खूबसूरत पोटली बैग को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके लेस को न्यू लुक भी मिलेगा और बेकार भी नहीं होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडमेड बैंगल बनाएं

पुराने लेस का इस्तेमाल कपड़े के बैंगल या फिर किसी भी बैंगल को डेकोरेट करने के लिए दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपके बैंगल को यूनिक लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयरबैंड या स्क्रंची बनाएं

साड़ी के लेस का उपयोग कर स्टाइलिश हेयरबैंड या स्क्रंची बनाएं। ये आपके हेयर एक्सेसरीज को एक यूनिक और पारंपरिक टच देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

जूलरी बनाने में इस्तेमाल करें

साड़ी के लेस से ईयररिंग्स, चोकर या बैंगल्स को डिजाइन कर स्टाइलिश जूलरी बनाएं। यह एक क्रिएटिव और इको-फ्रेंडली आइडिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी बेल्ट बनाएं

आजकल साड़ी के पल्लू और दुपट्टे को सेट करने और ट्रेंडी लुक के लिए लोग ट्रेंडी बेल्ट वियर कर रहे हैं। आप पुराने लेस का इस्तेमाल इस तरह के बेल्ट बनाने के लिए रियूज कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

साड़ी को दें ग्लैमरस और क्लसी लुक, पहनें Net Blouse की लेटेस्ट डिजाइन!

महफिल में चमकेगा तितली सा बदन ! पेयर करें Butterfly Blouse Designs

500 रु वाली Floral Saree का कमाल, हर पार्टी में दिखेंगी मालामाल !

संसद से सड़क तक प्रियंका गांधी के 8 एथनिक लुक्स, गर्ल्स लें इंस्पिरेशन