लौट आया 90 के दशक का Makeup ट्रेंड, 2025 में धूम मचाएगा मोचा मूस Look
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
लौट आया 90 का मेकअप ट्रेंड
मोचा मूस " मेकअप ट्रेंड सोशल मीडिया में खूब पॉपुलर हो रहा है। इंडियन स्किन टोन पर 90 के दशक का मेकअप ट्रेंड अपनी खास जगह बना रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राउन टोन मोचा मूस लुक
मोचा मूस में कॉफी टोन का इस्तेमाल मेकअप में किया जाता है। ब्राउन लिप लाइनर से लेकर चॉकलेट आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लगाएं ब्राउन ग्लास लिपिस्टिक
आपने ग्लास स्किन के बारे में सुना होगा। मोचा मूस लुक के लिए आप ब्राउन ग्लास लिपिस्टि का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राउन ब्लश करें इस्तेमाल
आप मेकअप के दौरान पिंक शेड नहीं बल्कि ब्राउन ब्लश से फेस कंटूर कर सकती हैं। इससे फेस में लाइट मेकअप दिखेगा और चेहरा खूब ग्लो करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मोचा मूस स्मोकी आई लुक
ओवरऑल मेकअप में आई मेकअप को नहीं भूल सकते हैं। आप मोचा मूस स्मोकी आई के लिए ब्राउन आईशैडो का चुनाव कर सकती हैं। आप मेटैलिक, क्रीमी फॉर्मूला आईशैडो चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
न भूलें ब्रॉन्जर को
कॉफी कलर का लिक्विड फॉर्मूला ब्रॉन्जर आपके फेस को मोचा मूस इंस्पायर्ड लुक देगा। तो नए साल में मोचा मूस मेकअप लुक कर हर ओकेजन में छाने के लिए तैयार हो जाएं।