Hindi

लौट आया 90 के दशक का Makeup ट्रेंड, 2025 में धूम मचाएगा मोचा मूस Look

Hindi

लौट आया 90 का मेकअप ट्रेंड

मोचा मूस " मेकअप ट्रेंड सोशल मीडिया में खूब पॉपुलर हो रहा है। इंडियन स्किन टोन पर 90 के दशक का मेकअप ट्रेंड अपनी खास जगह बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन टोन मोचा मूस लुक

मोचा मूस में कॉफी टोन का इस्तेमाल मेकअप में किया जाता है। ब्राउन लिप लाइनर से लेकर चॉकलेट आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं ब्राउन ग्लास लिपिस्टिक

आपने ग्लास स्किन के बारे में सुना होगा। मोचा मूस लुक के लिए आप ब्राउन ग्लास लिपिस्टि का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन ब्लश करें इस्तेमाल

आप मेकअप के दौरान पिंक शेड नहीं बल्कि ब्राउन ब्लश से फेस कंटूर कर सकती हैं। इससे फेस में लाइट मेकअप दिखेगा और चेहरा खूब ग्लो करेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोचा मूस स्मोकी आई लुक

ओवरऑल मेकअप में आई मेकअप को नहीं भूल सकते हैं। आप मोचा मूस स्मोकी आई के लिए ब्राउन आईशैडो का चुनाव कर सकती हैं। आप मेटैलिक, क्रीमी फॉर्मूला आईशैडो चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

न भूलें ब्रॉन्जर को

कॉफी कलर का लिक्विड फॉर्मूला ब्रॉन्जर आपके फेस को मोचा मूस इंस्पायर्ड लुक देगा। तो नए साल में मोचा मूस मेकअप लुक कर हर ओकेजन में छाने के लिए तैयार हो जाएं। 

Image credits: pinterest

80CM कपड़े में पाए स्टनिंग लुक,टेलर से बनवाएं Sanya Malhotra से ब्लाउज

40+ में मॉम लगेंगी कमसिन बाला, चुनें Sanjeeda Sheikh सी 8 साड़ी लु्क्स

Sanjeeda Shaikh से 7 रीगल सूट देंगे ठाठ, फूफी-खाला बारंबार लेंगी बलाएं

कमसिन कमरिया देख लट्टू होंगे सैया जी, संजीदा शेख से लहंगे करें ट्राई