Hindi

काले कपड़ों में नहीं लगेंगे सफेद रोएं, मशीन में धोते वक्त करें ये काम

Hindi

काले कपड़ों में क्यों लगते है सफेद रोएं

जब वाशिंग मशीन में रंगीन कपड़ों के साथ काले कपड़े धोए जाते हैं, तो उनके रेशे काले कपड़ों में चिपक जाते हैं और ये धुलने के बाद भी आसानी से नहीं निकलते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एल्युमिनियम फॉयल का करें इस्तेमाल

आप वाशिंग मशीन में काले कपड़े धो रहे हैं, तो 2-3 एल्युमिनियम फॉयल की बॉल बनाकर डाल दें और फिर इसे नॉर्मल तरीके से वॉश कर लें। आप देखेंगे कि काले कपड़े में सफेद रोएं नहीं लगेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

काले कपड़ों को अलग धोएं

काले कपड़ों को हमेशा अलग धोना चाहिए। सफेद और हल्के रंग के कपड़ों के साथ धोने पर इसमें धागे चिपक सकते हैं। खासकर तौलिया और स्वेटर के साथ कभी भी काले कपड़े ना धोएं।

Image credits: Freepik
Hindi

लिक्विड डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल

काले कपड़े धोने के लिए हमेशा लिक्विड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। पाउडर सर्फ से काले कपड़े धोने पर इसमें सफेद निशान पड़ जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सफेद रोएं हटाने का तरीका

अगर काले कपड़ों में सफेद रोएं लग गए हैं, तो इसे अगली बार धोते समय थोड़ी देर के लिए बेकिंग सोडा, पानी और विनेगर में भिगोकर रखें। इससे काले कपड़ों में लगे लिंट दूर हो जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फैब्रिक सॉफ्टवेयर का करें इस्तेमाल

ब्लैक कलर के कपड़े बहुत जल्दी फेड हो जाते हैं और उसमें सफेद निशान नजर आने लगते हैं। ऐसे में काले कपड़ों को धोने के बाद फैब्रिक सॉफ्टवेयर या फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ड्रायर में ज्यादा देर सुखाने से बचें

काले कपड़ों को ड्रायर में ज्यादा देर तक सुखाया जाता है, तो यह कपड़े श्रिंक हो जाते हैं और इसमें सफेद स्पॉटिंग भी नजर आती है, इसलिए काले कपड़ों को बहुत ज्यादा देर तक स्पिन ना करें।

Image credits: Freepik
Hindi

वाशिंग मशीन की सफाई करें

वाशिंग मशीन की नियमित रूप से सफाई करें खासकर फिल्टर और ड्रम को अच्छी तरह से विनेगर और सोडा डालकर साफ करें। 

Image credits: Freepik

नए साल के जश्न की शाम होगी गुलाबी! पहनें 7 पिंक शेड Sequence Saree

पोनीटेल में बाल नहीं लगेंगे उजड़ा चमन ! घर पर बनाएं ये 8 Hairstyles

Daily Wear जैसा सूट पहन स्कूल पहुंचीं Isha Ambani, कीमत कर देगी हैरान

रॉयल+क्लासी ! Nita Ambani की पेस्टल साड़ियों से लें स्टाइल टिप्स