करिश्मा तन्ना के वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लें! कॉर्ड सेट से लेकर शीयर ड्रेसेस तक, हर लुक में है कमाल। देखें उनके स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स।
कॉर्ड सेट नहीं इस ड्रेस को कंफर्ट ड्रेस या सेट कहना चाहिए, क्योंकि ये ड्रेस हर इंवेंट के लिए परपेक्ट और क्लासी है। इस आउटफिट को आप मार्केट, ऑफिस और वेडिंग हर जगह पहन सकते हैं।
सर्दियों में लड़कियों का फेवरेट आउटफिट गाउन भला करिश्मा तन्ना के क्लोसेट से कैसे पीछे हो सकता है। इस तरह के आउटफिट आपके पार्टी और वेडिंग दोनों के लिए फर्स्ट क्लास है।
शीयर बॉडीकॉन ड्रेस इस साल खूब ट्रेंड में रहा, लोगों ने इसके सभी आउटफिट को खूब पसंद किया है। इस तरह के ड्रेस को आप पार्टी, इवेंट और वैडिंग किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।
ऑफिस हो या फिर आउटिंग ये जैकेट, स्कर्ट और टी-शर्ट का स्टाइल आपको प्रॉपर सेलेब्स लुक देगा। इस तरह के आउटफिट को आप अपने ट्रीप के लिए भी पैक कर सकते हैं।
बनारसी पैटर्न की ये ब्लेजर, पैंट और क्रॉप टॉप का सेट बेहद क्लासी और स्टनिंग है। इस ड्रेस को आउ इवेंट, पार्टी और आउटिंग के लिए कैरी कर सकती हैं।