Hindi

हर नजर ठहर जाएगी, जब आप पहनेंगी करिश्मा तन्ना के वेस्टर्न आउटफिट्स!

Hindi

देखें करिश्मा तन्ना के वेस्टर्न आउटफिट्स

करिश्मा तन्ना के वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लें! कॉर्ड सेट से लेकर शीयर ड्रेसेस तक, हर लुक में है कमाल। देखें उनके स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्ड सेट

कॉर्ड सेट नहीं इस ड्रेस को कंफर्ट ड्रेस या सेट कहना चाहिए, क्योंकि ये ड्रेस हर इंवेंट के लिए परपेक्ट और क्लासी है। इस आउटफिट को आप मार्केट, ऑफिस और वेडिंग हर जगह पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी कॉन गाउन

सर्दियों में लड़कियों का फेवरेट आउटफिट गाउन भला करिश्मा तन्ना के क्लोसेट से कैसे पीछे हो सकता है। इस तरह के आउटफिट आपके पार्टी और वेडिंग दोनों के लिए फर्स्ट क्लास है।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर बॉडीकॉन ड्रेस

शीयर बॉडीकॉन ड्रेस इस साल खूब ट्रेंड में रहा, लोगों ने इसके सभी आउटफिट को खूब पसंद किया है। इस तरह के ड्रेस को आप पार्टी, इवेंट और वैडिंग किसी भी इवेंट  में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट, टी-शर्ट एंड लेदर जैकेट

ऑफिस हो या फिर आउटिंग ये जैकेट, स्कर्ट और टी-शर्ट का स्टाइल आपको प्रॉपर सेलेब्स लुक देगा। इस तरह के आउटफिट को आप अपने ट्रीप के लिए भी पैक कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी पैटर्न थ्री पीस

बनारसी पैटर्न की ये ब्लेजर, पैंट और क्रॉप टॉप का सेट बेहद क्लासी और स्टनिंग है। इस ड्रेस को आउ इवेंट, पार्टी और आउटिंग के लिए कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

हीरे सा चमकेगा नगीना! लंबी उंगलियों पर खिलेंगे Stone Bichiya Designs

Fair & Lovely लगेंगी स्वीट 16 गर्ल, चुनें Sanjeeda Shaikh से ब्लाउज

I Love You बोलते नहीं थकेंगे पतिदेव ! पहनें Kiara से Blouse Designs

Plus Size मम्मी दिखेंगी सुपर Cool! नए साल में Gift दें गीता मां से सूट