Hindi

हीरे सा चमकेगा नगीना! लंबी उंगलियों पर खिलेंगे Stone Bichiya Designs

Hindi

मल्टी कलर स्टोन बिछिया

चांदी की बिछिया में आप ऐसी राउंड शेप बिछिया भी पहन सकती हैं। इसमें मल्टी कलर स्टोन और बीच में एक बड़ा वाइट नग लगा हुआ है। यह आपके पैरों को हैवी+कंफर्टेबल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रूबी नग बिछिया डिजाइन

चांदी के वही सिंपल बिछिया पहन कर बोर हो गई हैं, तो इस बार रूबी नग वाली बिछिया की ये डिजाइन चुनें। इसमें आपको चौकोर के अलावा गोल सहित कई पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल टैसल्स स्टोन बिछिया

अगर आप सिल्वर कलर की टो रिंग में कुछ हैवी पैटर्न चाहती हैं तो ऐसा पर्ल टैसल्स स्टोन बिछिया पहनना ट्राई करें। जिसमें बीच में नग दिए हुए हैं और इसी के साथ लटकन भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेड कलर रूबी बिछिया

रेड कलर के स्टोन आपके पैरों को एकदम खूबसूरत और सबसे डिफरेंट लुक देगा। आप इस तरह के शानदार लुक वाले सिल्वर में रेड कलर रूबी बिछिया चुनें।

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉड पैटर्न सिल्वर बिछिया

चौड़े से बैंड वाले इस तरह की फ्लावर डिजाइन स्टोन बिछिया भी आप ट्राई कर सकती हैं। जिसमें कई रंग के नग के साथ आपको स्टोन लगे मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल स्टोन ट्रेंडी बिछिया

सिंपल और ट्रेंडी बिछिया पहनने के लिए आप चांदी में इस तरह की एक सिंपल रिंग डिजाइन बनवाएं, इसमें एक अलग शेप और कलर्ल नग बीच में जुड़वाएं।

Image credits: pinterest

Fair & Lovely लगेंगी स्वीट 16 गर्ल, चुनें Sanjeeda Shaikh से ब्लाउज

I Love You बोलते नहीं थकेंगे पतिदेव ! पहनें Kiara से Blouse Designs

Plus Size मम्मी दिखेंगी सुपर Cool! नए साल में Gift दें गीता मां से सूट

काले कपड़ों में नहीं लगेंगे सफेद रोएं, मशीन में धोते वक्त करें ये काम