चांदी की बिछिया में आप ऐसी राउंड शेप बिछिया भी पहन सकती हैं। इसमें मल्टी कलर स्टोन और बीच में एक बड़ा वाइट नग लगा हुआ है। यह आपके पैरों को हैवी+कंफर्टेबल लुक देगा।
चांदी के वही सिंपल बिछिया पहन कर बोर हो गई हैं, तो इस बार रूबी नग वाली बिछिया की ये डिजाइन चुनें। इसमें आपको चौकोर के अलावा गोल सहित कई पैटर्न मिल जाएंगे।
अगर आप सिल्वर कलर की टो रिंग में कुछ हैवी पैटर्न चाहती हैं तो ऐसा पर्ल टैसल्स स्टोन बिछिया पहनना ट्राई करें। जिसमें बीच में नग दिए हुए हैं और इसी के साथ लटकन भी हैं।
रेड कलर के स्टोन आपके पैरों को एकदम खूबसूरत और सबसे डिफरेंट लुक देगा। आप इस तरह के शानदार लुक वाले सिल्वर में रेड कलर रूबी बिछिया चुनें।
चौड़े से बैंड वाले इस तरह की फ्लावर डिजाइन स्टोन बिछिया भी आप ट्राई कर सकती हैं। जिसमें कई रंग के नग के साथ आपको स्टोन लगे मिल जाएंगे।
सिंपल और ट्रेंडी बिछिया पहनने के लिए आप चांदी में इस तरह की एक सिंपल रिंग डिजाइन बनवाएं, इसमें एक अलग शेप और कलर्ल नग बीच में जुड़वाएं।